img-fluid

FIR से अंतिम फैसले तक, 3 साल में मिलेगा न्याय…बोले अमित शाह

June 15, 2025

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को कहा कि अगले पांच साल में हर नागरिक को तीन साल के अंदर न्याय दिलाने की व्यवस्था होगी. लखनऊ (Lucknow) में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री ने कहा कि पांच साल के अंदर देश में ऐसी व्यवस्था बन जाएगी कि कोई भी प्राथमिकी दर्ज हुई तो नागरिक को सुप्रीम कोर्ट तक तीन साल के अंदर न्याय मिल जाएगा.

इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की तारीफ की. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल में देश सुरक्षित हुआ है. उन्होंने कहा कि देश के 11 राज्यों में नक्सलवाद हुआ करता था. अब 11 साल में 11 राज्यों में से नक्सलवाद तीन जिलों में बचा है. 31 मार्च 2026 को यह देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा.


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आए दिन आतंकवादी हमले होते थे. प्रधानमंत्री मदी के कार्यकाल में पाकिस्तान ने जब उरी में हमले का प्रयास किया तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की. पुलवामा में किया तो हमने एयर स्ट्राइक की और पहलगाम में किया तो ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के मुख्यालय को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि भारतीयों का खून जमीन पर बहाने के लिए नहीं है और जो भी यह हिमाकत करेगा उसको दंड दिया जाएगा. पीएम मोदी ने यह संदेश दुनिया को दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 60,244 पुलिस कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद थे. शाह ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों से कहा कि आपका डर गुंडागर्दी करने वालों और माफिया पर सख्त से सख्त होना चाहिए और गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों को आप में मसीहा दिखाई पड़ना चाहिए. इस तरह से उत्तर प्रदेश के माध्यम से आप देश की सेवा करेंगे, इसका मुझे भरोसा है.

Share:

  • पुलिस ठिकानों से लेकर खुफिया मंत्रालय तक...इजराइली हमले में फिर धू-धू कर जला तेहरान

    Sun Jun 15 , 2025
    नई दिल्ली: ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) रविवार को धमाकों और अफरा-तफरी की एक अलग तस्वीर बन गई. इजराइल ने एक के बाद एक हमले कर राजधानी के कई इलाकों को हिला कर रख दिया. इस बार नेतन्याहू ने खुफिया मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय और रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया. हमलों के बाद तेहरान के नागरिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved