
पटना। बिहार (Bihar) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता के लिए खजाना खोल दिया है। सीएम नीतीश लगातार लोक लुभावनी योजनाओं (Populist Schemes) का ऐलान कर रहे हैं। अब सीएम नीतीश ने बिहार के लोगों को 125 यूनिट तक फ्री बिजली (Free Electricity) देने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले उन्होंने 1 करोड़ नौकरियां और पेंशन राशि बढ़ाने जैसे भी कई ऐलान किए हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट फ्री बिजली के ऐलान से पहले बुजुर्गों को दिए जाने वाले पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी है। वहीं, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि को भी 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा बिहार में सरकारी भर्ती में डोमिसाइल नीति भी लागू कर दिया है। इतना ही नहीं बिहार के युवाओं के लिए आने वाले 5 साल में 1 करोड़ नौकरी का वादा भी किया है। इसके अलावा सीएम नीतीश ने राज्य में सीधी नियुक्ति में महिलाओं को आरक्षण देने और राज्य में युवा आयोग के गठन को भी मंजूरी दी थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved