img-fluid

जापान से लेकर रूस तक… अलग-अलग देशों में पाकिस्तान ऐसे होगा बेनकाब

May 22, 2025

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद पर भारत के पक्ष को दुनिया में बताने के लिए जापान के टोक्यो पहुंचकर सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि हमने अभी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए हैं. बच्चों ने ‘वैष्णव जन’ गीत भी गाया. इसके बाद हमारा प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री, सांसदों और थिंक टैंकों से मिलने जाएगा. हम केंद्र सरकार और पीएम मोदी के नए सामान्य और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर रुख को सामने रखेंगे. पहलगाम हमले के बाद भारत का रुख यह है कि आतंकवाद के सोर्स को खत्म करने के लिए दुनिया को एक साथ आना होगा.

संजय कुमार झा ने कहा कि हमने सैन्य ठिकानों और वहां के नागरिकों को कोई नुकसान पहुंचाए बिना नौ आतंकी शिविरों को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, क्योंकि ओसामा बिन लादेन सहित सभी आतंकवादी वहीं पाए जाते हैं. आतंकवाद उनकी राज्य नीति है. हमारा उद्देश्य दुनिया को इसके बारे में जागरूक करना है. उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताना है और उन्हें नई सोच के बारे में बताना है कि भारत सीमा पार आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देगा.


ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारत से रूस जाने वाले डेलीगेशन में शामिल समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने कहा कि हम दुनिया को ये बताएंगे कि भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू पर तौलना ठीक नहीं है. ये दुनिया के फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से पैसे लेकर आतंकवादियों को पालने वाले देश को आइसोलेट किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये सोच भी ठीक नहीं है कि अगर उनके देश में हो रहा है तो आतंकवाद है और भारत में होता है तो भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है.

रूस रवाना होने से पहले डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल आप सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हम दुनिया को पाकिस्तान के झूठे प्रचार के बारे में बताना चाहते हैं. भारत केवल अपनी सुरक्षा के लिए लड़ता है और हमारा कभी भी किसी देश के लोगों के साथ अन्याय करने का इरादा नहीं रहा है. हमें विश्वास है कि विश्व समुदाय हमारे साथ आएगा.

जापान पहुंचे सीपीआई-एम सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास ने कहा कि हमने जापान में भारत के राजदूत के साथ चर्चा की और चर्चा की रूपरेखा तैयार की. मुझे लगता है कि हम देश को यह संदेश दे सकते हैं कि वह आतंकवाद के खिलाफ है और जापान को आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमारे साथ होना चाहिए.

रूस और स्पेन समेत पांच देशों की यात्रा पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहीं डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत के संदेश को विभिन्न देशों तक पहुंचाना है, ताकि दुनिया को यहां जो कुछ हुआ, उसके पीछे की सच्चाई समझ में आए और दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा. डीएमके सांसद कनिमोझी का प्रतिनिधिमंडल आज रूस के साथ पांच अलग-अलग देशों की अपनी यात्रा की शुरुआत करेगा.

Share:

  • भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ INSV कौंडिन्य, जानें क्या है इसकी खासियत!

    Thu May 22 , 2025
    नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बाद भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अपने बेड़े में एक खास जहाज (Special ship) को शामिल किया है। INSV कौंडिन्य नाम के इस जहाज को नौसेना ने बुधवार को अपने बेड़े में शामिल कर लिया है। कर्नाटक में रणनीतिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved