img-fluid

OTT पर ‘कांताराः चैप्टर 1’ से लेकर ‘बागी 4’ तक, इस वीकेंड आईं ये फिल्में-वेब सीरीज

November 01, 2025

मुंबई। ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की फिल्म ‘कांताराः चैप्टर 1’ (Chapter 1) से लेकर ‘रंगबाजः द बिहार चैप्टर’ ओटीटी पर रिलीज हुई है. कुछ फिल्म और वेब सीरीज के हम आपको सजेशन दे रहे हैं, इन्हें आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं.

बैलेड ऑफ अ स्मॉल प्लेयर
नेटफ्लिक्स पर लॉरेंस ऑस्बोर्न के उपन्यास पर बनी फिल्म ‘बैलेड ऑफ अ स्मॉल प्लेयर’ रिलीज हुई है. इसमें कॉलिन फैरेल ने लॉर्ड डॉयल की भूमिका निभाई है.

हेडा
प्राइम वीडियो पर फिल्म ‘हेडा’ रिलीज हुई है. ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म टेसा थॉम्पसन के किरदार हेडा गैबलर पर आधारित है. फिल्‍म में इमोजेन पूट्स, टॉम बेटमैन, निकोलस पिनॉक और नीना हॉस भी हैं.



इडली कढ़ाई
नेटफ्लिक्स पर धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ तमिल में रिलीज हो चुकी है. ये कहानी उस लड़के की है जो सपने पूरे करने शहर जाता है, लेकिन पिता की मौत के कारण उसको गांव लौटना पड़ता है. इलाके के मशहूर इडली कढ़ाई होटल का काम संभालना पड़ता है.
कांताराः चैप्टर 1

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांताराः चैप्टर 1’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन इसमें एक कैच है. वो ये कि ये साउथ की भाषाओं में तो रिलीज हुई है, लेकिन हिंदी में इसे रिलीज होने में अभी वक्त लगेगा.

रंगबाज: द बिहार चैप्‍टर

जी5 पर विनीत कुमार सिंह स्‍टारर ‘रंगबाजः द बिहार चैप्टर’ अपने नए सीजन के साथ लौट आया है. ये बिहार के बाहुबली नेता दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की सच्ची जिंदगी पर आधारित है.

Share:

  • GST पंजीकरण प्रक्रिया हुई आसान, छोटे व्यवसायों को तीन कार्यदिवस में मिलेगा रजिस्ट्रेशन

    Sat Nov 1 , 2025
    नई दिल्ली। छोटे और कम जोखिम वाले व्यवसायों को अब जीएसटी पंजीकरण (GST Registration) के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जीएसटी विभाग के शनिवार से लागू हुई नई सरल जीएसटी रजिस्ट्रेशन योजना के तहत ऐसे कारोबारियों (Businessmen) को तीन कार्यदिवस के भीतर पंजीकरण मिल जाएगा। जीएसटी विभाग ने बताया कि यह योजना उन छोटे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved