
डेस्क: देश में पहलगाम अटैक के बाद आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के चलते देश के खिलाफ जहर उगलने वाले लोगों पर एजेंसियां लगातार शिकंजा कस रही हैं. नफरत फैलाने वाले और देश विरोधी पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) पर खास नजर रखी जा रही है.
देश के बाहर से चल रहे इन सोशल मीडिया अकाउंट पर एजेंसियां लगातार एक्शन ले रही है. NIA इस साइबर वार से निपटने के लिए लगातार एक्शन में है. राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए NIA की एक टीम लगातार सोशल मीडिया पर ऐसे कंटेंट की मॉनिटरिंग कर रही है.
मॉनिटरिंग करने के लिए AI टूल्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके जरिए देशद्रोही कंटेंट, आतंकी प्रचार, फेक न्यूज, अफवाह, सांप्रदायिक नफरत या अश्लील कंटेंट की पहचान की जाती है. संदिग्ध अकाउंट के पोस्ट, मैसेज, शेयरिंग हिस्ट्री, IP एड्रेस का रिकॉर्ड तैयार किया जाता है.
स्क्रीनशॉट, लिंक और तकनीकी मेटाडेटा सेव किए जाते हैं, ताकि बाद में कोर्ट या कंपनियों को दिखाया जा सके. एजेंसी सोशल मीडिया कंपनी जैसे Meta, X, YouTube, Telegram को Blocking Request भेजती है. ये अनुरोध आमतौर पर भारतीय कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत किए जाते हैं.
एजेंसी गृह मंत्रालय के जरिए भी एकाउंट ब्लॉक करवाती है. किस तरह के सोशल मीडिया अकाउंट NIA के निशाने पर है. एनआईए के निशाने पर खालिस्तानी, ISIS समर्थक, चीन और पाकिस्तान से संचालित प्रो-पेगेंडा अकाउंट्स, विदेश में बैठे गैंगस्टर के अकाउंट हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved