img-fluid

‘मोदी सरनेम से लेकर नेशनल हेराल्ड तक…’ Rahul Gandhi के खिलाफ दर्ज हैं ये मामले

July 07, 2023

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट का फैसला बरकरार रखा. अब राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे और अपनी लोकसभा सदस्यता निलंबन के खिलाफ भी अपील नहीं कर सकेंगे. मोदी सरनेम के आलावा, राहुल गांधी पर आधे दर्जन से ज्यादा मानहानि के मामले चल रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेताओं की ओर से फाइल किए गए हैं. यहां पढ़िए साल 2015 से अब तक राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज केस की पूरी लिस्ट-

‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी
ताजा मामला मोदी सरनेम का है. बीजेपी नेता पुर्नेश मोदी की शिकायत पर सूरत की ट्रायल कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. गुजरात हाईकोर्ट ने इस आदेश को बरकरार रखा है. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने अपने भाषण में मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी.

पटना हाईकोर्ट में भी मोदी सरनेम से जुड़ा केस
पटना हाईकोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम से जुड़ा एक और मामला चल रहा है. यह मामला भी बीजेपी नेता की ओर से ही दाखिल किया गया है.

अहमदाबाद में कॉपरेटिव बैंक से जुड़ा मामला
साल 2016 में नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी ने 750 करोड़ रुपये के नोट बदलने के घोटाले को लेकर अहमदाबाद के सहकारी बैंक पर आरोप लगाए थे. इस पर बैंक ने अहमदाबाद की एक कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दाखिल किया था.


गौरी लंकेश मामले में राहुल पर केस
बेंगलुरु की इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की मौत के मामले में एक बयान को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई कोर्ट में केस फाइल किया था. साल 2019 में उन्होंने गौरी लंकेश के मर्डर को बीजेपी-आरएसएस विचारधारा से जोड़ते हुए बयान दिया था. उन्हें इस मामले में मुंबई कोर्ट से जमानत मिली है.

गुवाहाटी कोर्ट में मानहानि केस
राहुल के खिलाफ मानहानि का एक और मामला गुवाहाटी कोर्ट में दर्ज है. यह केस भी आरएसएस ने ही फाइल किया है. राहुल गांधी ने एक बयान में आरएसएस पर आरोप लगाया था कि उन्हें 2015 में असम के बारपेटा सत्र में जाने से रोका गया था. इसी बयान को लेकर उन पर यह केस फाइल किया गया है।

RSS को महात्मा गांधी का बताया हत्यारा
साल 2016 में ही राहुल गांधी पर आरएसएस ने और केस दाखिल किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस को जिम्मेदार ठहराते हुए एक बयान दिया था.

नेशनल हेराल्ड मामला
इसके अलावा, राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामला भी चल रहा है, जिसमें उनकी मां सोनिया गांधी का भी नाम शामिल हैं. यह मामला साल 2015 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दाखिल किया था.

Share:

  • प्राथमिक शाला कन्या कटरा अव्यवस्थाओं से घिरा, मेन गेट पर गंदगी का अंबार

    Fri Jul 7 , 2023
    राजीव तिवारी संभागीय ब्यूरो रीवा। रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कन्या कटरा अपने अस्तित्व से जूझ रहा है। ऐसा इसलिए कि यह भारी अव्यवस्थाओं के बीच संचालित हो रहा है। विभाग के सक्षम अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए है। शिक्षा के मंदिर में बालिकाओं के पठन-पाठन हेतु स्वच्छ एवं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved