img-fluid

पुलिस ठिकानों से लेकर खुफिया मंत्रालय तक…इजराइली हमले में फिर धू-धू कर जला तेहरान

June 15, 2025

नई दिल्ली: ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) रविवार को धमाकों और अफरा-तफरी की एक अलग तस्वीर बन गई. इजराइल ने एक के बाद एक हमले कर राजधानी के कई इलाकों को हिला कर रख दिया. इस बार नेतन्याहू ने खुफिया मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय और रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया. हमलों के बाद तेहरान के नागरिक बड़ी संख्या में शहर छोड़कर भागने लगे. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, राजधानी से बाहर जाने वाले हाईवे जैसे तेहरान-नॉर्थ, तेहरान-कोम और हराज रोड पर भारी भीड़ देखी गई.

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, खाजे अब्दुल्लाह स्ट्रीट स्थित ईरान के इंटेलिजेंस मंत्रालय की इमारत पर इजराइली मिसाइलें दागी गईं. डिडबान ईरान ने पुलिस मुख्यालय के पास एक बड़ा धमाका होने की पुष्टि की है. वहीं, ईरान इंटरनेशनल द्वारा जारी वीडियो में नीरू हवाई इलाके में कई इमारतें पूरी तरह तबाह दिख रही हैं. हमलों में जानमाल के नुकसान की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.


इजराइली मीडिया के अनुसार, तेहरान में एक साथ कई ‘डिजिग्नेटेड टारगेट्स’ पर हमला किया गया. एक चश्मदीद ने बताया कि हमला ठीक अभी हुआ है, और साथ ही ईरानी सर्वोच्च नेता खामेनेई से युद्ध खत्म करने की अपील भी की. दूसरी ओर, अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि इजराइल अमेरिका की मंजूरी के बिना यह सब नहीं कर सकता.

ईरानी राष्ट्रपति ने साफ किया कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता, लेकिन यदि हमले जारी रहे तो सेना और रिवोल्यूशनरी गार्ड्स और भी ज्यादा ताकत से जवाब देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका की मिलीभगत ईरान को मजबूर कर रही है कि वह कड़ा जवाब दे। यह बयान ईरान की कैबिनेट बैठक के दौरान दिया गया.

वहीं, इजरायली एयरफोर्स ने जानकारी दी कि रविवार को जॉर्डन घाटी के ऊपर एक ईरानी ड्रोन को मार गिराया गया. दिनभर में दर्जनों ड्रोन ईरान की ओर से लॉन्च किए गए थे, जिनमें से ज्यादातर को इजराइल की रक्षा प्रणाली ने समय रहते हवा में ही नष्ट कर दिया. इससे स्पष्ट है कि संघर्ष अभी थमा नहीं है, बल्कि और उग्र हो रहा है.

तेहरान के खोमैनी एयरपोर्ट पर हमले की खबरों को लेकर भी विवाद है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा कि परिसर पर कोई हमला नहीं हुआ, लेकिन ईरान इंटरनेशनल के पास मौजूद वीडियो में एयरपोर्ट के नजदीक धमाके और धुएं के गुबार साफ दिख रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आसपास के इलाकों को जरूर निशाना बनाया गया.

Share:

  • MP: निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिरा, कई मजदूर घायल, सिंधिया ने किया था भूमि पूजन

    Sun Jun 15 , 2025
    शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) के पोहरी रोड पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा अचानक शनिवार की रात को भरभराकर गिर गया। इस दौरान स्कूल निर्माण में काम करने वाले 6 मजदूर घायल हो गए। सभी घायल मजदूरों को शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। निर्माणधीन पुल के गिर जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved