img-fluid

गरीबी से ऑस्कर तक: नारियल बेचने वाले पिता और सफाई करने वाली मां के बेटे की फिल्म ‘होमबाउंड’ ने बनाई पहचान

December 31, 2025

नई दिल्ली। करण जौहर (Karan Johar)की फिल्म ‘होमबाउंड’(Homebound) ऑस्कर 2026 (ऑस्कर 2026) के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। इस फिल्म में दो लीड एक्टर हैं। एक एक्टर (actors) का नाम ईशान खट्टर(Ishaan Khatter) है। वहीं दूसरे एक्टर का नाम विशाल जेठवा(Vishal Jethwa)है। आज हम आपको विशाल जेठवा(Vishal Jethwa) के बारे में बताने वाले हैं। विशाल जेठवा (Vishal Jethwa)को आपने ‘मर्दानी 2’(Mardaani 2)‘सलाम वेंकी’(Salaam Venky)‘आईबी71’(IB71) ‘टाइगर 3’ (‘Tiger 3’)जैसी फिल्मों में देखा है, लेकिन आप उनके बारे में जानते नहीं हैं।

कौन हैं विशाल?
विशाल एक गुजराती(Vishal is a Gujarati)हैं। उनका जन्म 6 जुलाई 1994 को हुआ था। उनके पिता नरेश नारियल पानी(Father Naresh coconut water)बेचते थे। वहीं उनकी मां प्रीति(Mother Preeti)दूसरों के घरों की सफाई करती थीं और घर-घर जाकर सेनेटरी पैड(Sanitary pads)बेचती थीं।

विशाल का करियर
विशाल(Vishal)ने अपने करियर (career)की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर(background dancer)की और फिर साल 2013 में उन्हें टीवी सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’(India’s brave son – Maharana Pratap)में लीड एक्टर का रोल मिला। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने टीवी में अपनी जगह बनाई और फिर फिल्मों में एंट्री मारी। हालांकि उन्होंने टीवी नहीं छोड़ा। उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी में काम जारी रखा और आज उनकी फिल्म ऑस्कर में अपनी जगह बना रही है।

कहां देख सकते हैं ‘होमबाउंड’?
अगर आप विशाल की फिल्म ‘होमबाउंड’ देखना चाहते हैं तो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 है।

Share:

  • असम के CM बोले- मुस्लिम आबादी से मुकाबले के लिए 3 बच्चे पैदा करें हिन्दू... वरना घर की देखभाल के लिए नहीं बचेंगे लोग

    Wed Dec 31 , 2025
    इंफाल। असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने हिंदुओं को सलाह दी कि वे राज्य में मुसलमानों (Muslims) की तुलना में गिरती जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए, अगर संभव हो तो 3 बच्चे पैदा करें। उन्होंने यह भी दावा किया कि यदि हिंदू अधिक बच्चे पैदा नहीं करेंगे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved