img-fluid

निजी जिंदगी के खुलासों से लेकर हिंदू-मुस्लिम पर बयानों तक, ये हैं Urfi Javed से जुड़े विवाद

May 16, 2022


डेस्क। उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जो हमेशा ही चर्चाओं में रहता है, भले ही अपने काम के लिए न सही लेकिन अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए वह खूब सुर्खियां बटोरती हैं। हालांकि ये ज्यादातर ट्रोलिंग के रूप में ही होता है। अपने अजीब आउटफिट्स के लिए उर्फी जावेद को अक्सर ट्रोल किया जाता है लेकिन कई बार ऐसे मौके रहे जब उर्फी कपड़ो के लिए नहीं बल्कि अपने दिए बयानों की वजह से भी विवादों में फंसी और यूजर्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई। यहां तक कि हिंदू मुस्लिम पर दिए बयान और अपनी निजी जिंदगी के खुलासों से उर्फी ने सनसनी मचा दी थी। जानते हैं, उनसे जुड़े विवाद।

पोर्न साइट पर अपलोड हो गई थीं तस्वीरें
वैसे तो उर्फी जावेद को उनके अजीब फैशन सेंस के चलते खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है लेकिन एक बार उर्फी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा करके सबको चौंका दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि जब वह 11वीं क्लास में पढ़ती थीं, तब उनकी तस्वीरें एडल्ट साइट पर डाल दी गई थीं। जिसके बाद रिश्तेदार उन्हें पोर्न स्टार कहते थे। यहां तक कि उनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स तक चेक की जाती थीं। इसी वजह से उनके पिता उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करते थे। उर्फी के मुताबिक इसी वजह से उन्हें घर से तक भागना पड़ा था।


जब कहा मैं इस्लाम को नहीं मानती
उर्फी जावेद ने अपने ट्रोल होने को लेकर कहा था कि वे समुदाय की सभी महिलाओं को कंट्रोल करना चाहते हैं और यही वजह है कि मैं इस्लाम को नहीं मानती हू, मुझे ट्रोल करने की बड़ी वजह यही है कि मैं उस तरह से व्यवहार नहीं करती जैसा वे लोग धर्म के हिसाब से मुझसे उम्मीद करते हैं। इस तरह से एक बार जब पूछा गया कि क्या वह कभी समुदाय के बाहर किसी से शादी करना चाहेंगी। इस पर उर्फी ने कहा कि मैं कभी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी, मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती हूं और न ही मैं किसी धर्म को फॉलो करती हूं। इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूं, जिससे चाहें उससे शादी कर लूं।

इस्लाम धर्म को दिए बयान के बाद उर्फी को एक बार फिर से काफी ट्रोल होना पड़ा था, इसके बाद उर्फी ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर एक और बयान दिया था, जिसमें कहा था कि वह हर जाति और धर्म की हैं। अगर आप हिंदू होकर हिंदू से नफरत करते हैं तो मैं हिंदू हूं, अगर आप मुस्लिम होकर मुस्लिम से नफरत करते हैं तो मैं मुस्लिम हूं। अगर आप किसी व्यक्ति को नीची जाति का समझते हैं तो मैं जन्म से ही दलित हूं। उर्फी ने यहां तक कहा था कि वह भगवद गीता पढ़ रही हैं।

कश्मीरा और उर्फी कैट फाइट
उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के अलावा बेबाक बोल के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसा ही वाकया हुआ, जब सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने कमेंट कर उर्फी के फैशन सेंस को खराब बताया था। इसके बाद उर्फी ने इसका जवाब देते हुए एकवीडियो शेयर करके लिखा था, ‘जब फालतू आंटी इंस्टाग्राम पर कमेंट करती हैं कि मेरा टेस्ट खराब है, मजा आ गया आपको? (मेरी स्टोरी देखो इस बात को समझने के लिए)’। इन सबके बीच कश्मीरा भी कूद पड़ीं थीं और कहा था कि ऐसे लोग सिर्फ इंस्टाग्राम पर फेमस हैं। इस पर उर्फी ने पलटवार करते हुए कहा-‘मैं इंस्टाग्राम पर फेमस हूं रियाल लाइफ ने नहीं’, लेकिन आप तो दोनों जगह फेमस नहीं हैं। इसके बाद यह विवाद काफी बढ़ गया था यहां तक कि कश्मिरा ने उर्फी का मजाक बनाते हुए उन्हें अनपढ़ तक कह दिया था।

Share:

  • SCO की आतंकवाद विरोधी बैठक शुरू, भारत कर रहा मेजबानी, पाक प्रतिनिधि भी आए

    Mon May 16 , 2022
    नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के तत्वावधान में आज नई दिल्ली में एक क्षेत्रीय आतंकवाद विरोधी संरचना (RATS) वार्ता हो रही है। इस बैठक में पाकिस्तान का भी तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आया है। भारत इस बैठक की मेजबानी कर रहा है। एससीओ की यह प्रमुख आतंकवाद विरोधी बैठक आज सुबह शुरू हुई। इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved