img-fluid

सलमान खान से लेकर कंगना रनौत तक को झेलना पड़ा मीडिया का बैन

May 08, 2025

मुंबई। कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें मीडिया का प्यार मिलता है, उनकी फोटोज लेने के लिए फोटोग्राफर्स उनका इंतजार करते रहते हैं, लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्हें एक समय पर मीडिया का बैन (Media Ban) झेलना पड़ा था।

बॉलीवुड सेलेब्स
कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है। सब उनके साथ फोटोज क्लिक करने का इंतजार करते हैं। वहीं मीडिया भी उन्हें खूब प्यार देती हैं।

सेलेब्स हुए बैन
हालांकि कभी-कभी एक्टर्स के बिहेवियर से परेशान होकर मीडिया भी उनसे खफा हो जाती है। ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में हम आपको बताते हैं जिन्हें मीडिया ने बैन कर दिया था।



सलमान खान
सलमान खान से भी एक बार मीडिया खफा हो गई थी। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 14 जुलाई 2014 को फोटोग्राफर्स के यूनियन ने प्लान किया था एक्टर को बॉयकॉट करने का और 25 जुलाई तक वह बॉयकॉट ही थे। एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान सलमान के बॉडीगार्ड ने मीडिया के साथ गलत बिहेव किया। वहीं सलमान ने फिर कहा कि जिसे कवर इवेंट करना है करो जिसे नहीं करना तो जाओ। बस इसके बाद मीडिया, सलमान से गुस्सा हो गई थी।

कंगना रनौत
कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या के प्रमोशन इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर से लड़ाई हो गई थी जिसके बाद एक्ट्रेस को मीडिया के बैन का सामना करना पड़ा था।

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को एक बार मीडिया ने बैन कर दिया था वो भी लंबे समय तक। फिल्म क्रिटिक्स और ऑथर भारती एस प्रधान ने एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में बताया था कि इमरजेंसी हटने के बाद, कुछ फिल्म मैगजीन को लग रहा था कि बिग बी ने उनके कॉन्टेंट की सेंसरशिप में शामिल थे। उन्होंने उन पर सारी कॉपी को सेंसर करने का आरोप लगाया था जिसमें फेमस मैगजीन के आर्टिकल्स भी शामिल थे। इमरजेंसी खत्म होने के तुरंत बाद, कुछ मैगजीन ने साथ में मिलकर अमिताभ बच्चन पर बैन लगा दिया।

श्रद्धा कपूर
आशिकी 2 स्टार श्रद्धा कपूर फिल्म एक विलेन की सक्सेस के बाद काफी छाई हुई थीं। लेकिन एक बार एक्ट्रेस ने मीडिया को 2 घंटे इतंजार करवाए और बाद में पोज देने से मना कर दिया। इसके बाद श्रद्धा को मीडिया की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। हालांकि अब श्रद्धा मीडिया की फेवरेट हैं।

सैफ और करीना
सैफ अली खान और करीना कपूर खान को भी एक बार मीडिया की नाराजगी झेलनी पड़ी। दरअसल, सैफ और करीना एक जूतों के ब्रांड का प्रमोशन करने वाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक मीडिया ने दोनों काफी इंतजार किया। जब दोनों समय पर नहीं आए तो फिर मीडिया के कई लोग वहां से चले गए। सैफ ने जहां माफी मांग ली थी और बताया था कि वे ट्रैफिक में फंस गए थे, लेकिन मीडिया ने दोनों को बॉयकॉट कर दिया था।

पुलकित सम्राट
पुलकित सम्राट को भी एक बार उनके रूड बिहेवियर की वजह से मीडिया के बैन का सामना करना पड़ा था।

Share:

  • 'घबराएं नहीं... युद्ध की संभावना बहुत कम है,' शेयर बाजार के निवेशकों के लिए ये दो सलाह

    Thu May 8 , 2025
      नई दिल्‍ली । जब से सीमा पर भारत (India)और पाकिस्तान के तनाव(Pakistan’s tensions) बढ़ा है, भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पर उसका असर दिखने को मिल रहा है. मंगलवार को भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट की एकमात्र वजह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती तनानती थी. निवेशक घबराए हुए थे, कि आखिर भारत क्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved