img-fluid

सिंघम अगेन से लेकर भूलभुलैया-3 तक OTT पर रिलीज हुईं

December 28, 2024

मुंबई। ओटीटी (OTT) पर एक और वीकेंड आ गया है। साल 2024 का आखिरी हफ्ता कई नई फ‍िल्‍मों के साथ ओवर द टॉप पर लौटा है। आप भूलभुलैया-3 से लेकर सिंघम अगेन (Labyrinth-3 -Singham Again) को स्‍ट्रीम कर पाएंगे। दोनों फ‍िल्‍में इस साल दिवाली पर रिलीज हुई थीं और दर्शकों का भरपूर प्‍यार पाने में कामयाब रहीं। सिंघम में अजय देवगन के अलावा कई सारे स्‍टार्स मौजूद हैं, जबकि भूलभुलैया-3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्ष‍ित प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा भी ओटीटी पर काफी कुछ नया है, आइए जानते हैं।

सिंघम अगेन (Singham Again)

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन आज से ओटीटी पर देखी जा सकेगी। इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है। फ‍िल्‍म में अजय देवगन डीसीपी बाजीराव सिंघम के किरदार में दिखाई देंगे। उनके अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर भी इस फ‍िल्‍म में हैं। आप पूरे प‍रिवार के साथ इसे देख सकते हैं। आंकड़ों पर भरोसा करें तो फ‍िल्‍म ने भारत में करीब 300 करोड़ रुपये का करोबार किया था।

भूलभुलैया-3 (Bhul Bhulaiya 3)

भूलभुलैया-3 भी दिवाली पर रिलीज हुई थी और यह कार्तिक आर्यन की सफलतम फ‍िल्‍मों में से एक बन गई है। इसके पिछले भाग में तब्‍बू ने भूमिका न‍िभाई थी, पर तीसरे पार्ट में आपको विद्या बालन की अदाकारी देखने को मिलेगी। वह ओरिजिनल भूलभुलैया में भी थीं। इस बार माधुरी दीक्षित और तृप्‍त‍ि डिमरी भी इस फ‍िल्‍म में हैं। इसे आज से नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम किया जा सकता है।



डॉक्‍टर्स (Doctors)
लीक से कुछ हटकर देखना चाहते हैं तो जियोसिनेमा पर डॉक्‍टर्स को स्‍ट्रीम कर सकते हैं। शरद केलकर ने इस सीरीज में मुख्‍य भूमिका निभाई है। उन्‍होंने टीवी से बड़े पर्दे और ओटीटी पर खुद को स्‍थापित किया है। उनके अपोजिट हर्लीन सेठी नजर आएंगी। वेब सीरीज मेडिकल प्रोफेशन पर रोशनी डालती है।

खोज (Khoj)
‘खोज- परछाइयों के उस पार’ को स्‍ट्रीम किया जा सकता है जी5 पर। यह एक मिस्‍ट्री थ्रिलर सीरीज है, जिसमें शारिब हाशमी और अनुप्रिया गोयनका मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।

Share:

एंटनी ब्लिंकन से विदेश मंत्री जयशंकर ने की मुलाकात, अमेरिका-भारत साझेदारी की प्रगति पर हुई चर्चा

Sat Dec 28 , 2024
वाशिंगटन । विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने बाइडन प्रशासन (Biden administration) के चार वर्षों में अमेरिका-भारत (US-India) साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की। विदेश मंत्री जयशंकर ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved