
नई दिल्ली । भारतीय टेस्ट कप्तान(Test captain) शुभमन गिल(Shubman Gill) इस समय रेड हॉट फॉर्म(Red Hot Form) में है। इंग्लैंड(England) के खिलाफ जारी 5 मैच की सीरीज(5 match series) में वह अभी तक 700 से अधिक रन बना चुके हैं। केनिंग्टन ओवल में सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। इस मुकाबले में गिल ने इतिहास रचते हुए बतौर भारतीय कप्तान एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज को पछाड़ा है जो 46 साल से यहां राज कर रहे थे। ऐसे में फैंस यह जानने को बेहद इच्छुक हैं कि टेस्ट के अलावा वनडे और टी20 में किस भारतीय कप्तान के नाम एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। तो आईए बिना किसी देरी के जानते हैं-
टेस्ट वनडे या T20I फॉर्मेट चाहे जो भी हो बतौर भारतीय कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों की इस लिस्ट में विराट कोहली हर जगह आपको मिलेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में भले ही 743 रनों के साथ शुभमन गिल ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, मगर विराट कोहली यहां भी 655 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। कोहली ने 2016 में घर पर इंग्लैंड के खिलाफ यह रन बनाए थे।
वहीं वनडे और T20I में तो विराट कोहली का जलवा है। वनडे में टॉप-3 में सिर्फ विराट कोहली छाए हुए हैं। वहीं T20I में टॉप-3 में से दो बार उनका ही नाम है।
टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
743* – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड (2025)
732 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज (1978)
655 – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2016)
वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
558 – विराट कोहली बनाम दक्षिण अफ्रीका (2018)
453 – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2018)
330 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका (2017)
T20I सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
231 – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड (2021)
183 – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (2019)
170 – शुभमन गिल बनाम जिम्बाब्वे (2024)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved