img-fluid

अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर दुबई के शेख सहित वर्ल्ड लीडर्स ने दी दिवाली की बधाई

October 21, 2025

नई दिल्ली. दिवाली (Diwali) का त्योहार दुनियाभर (world) में उल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर कई देशों के नेताओं (leaders) ने शुभकामनाएं देते हुए रोशनी के इस पर्व को आशा, नवीनीकरण और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक बताया. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर के नेताओं ने आज अपने संदेशों में कहा कि दिवाली शांति और एकता को बढ़ावा देती है और यह विभिन्न संस्कृतियों के बीच सौहार्द का सेतु है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संदेश में कहा, “मैं हर उस अमेरिकी को शुभकामनाएं देता हूं जो इस त्योहार को मनाता है. यह समय हमें आशा, शांति और प्रकाश का संदेश देता है.”

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एनथनी अल्बानेज ने कहा, “दीवाली का यह त्योहार आपको आशा और उजाले के साथ जीवन में सफलता और खुशियों का संचार करे.” वहीं यूएई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं, और कहा, “यह त्योहार शांति, सुरक्षा और समृद्धि लेकर आए.”

इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरे मित्र नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! यह त्योहार आपके महान देश के लिए आशा, शांति और समृद्धि लेकर आए. भारत और इजरायल नवाचार, मित्रता, रक्षा और उज्जवल भविष्य के साझीदार हैं.”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दिवाली पर अपने हालिया भारत दौरे को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मुंबई में एक दिया जलाया था जो भक्ति और नवीकृत संबंधों का प्रतीक है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, “ब्रिटेन में रहने वाले सभी हिंदू, जैन और सिख समुदायों को दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं… आइए ऐसा ब्रिटेन बनाएं जहां हर कोई आशा के साथ आगे देख सके.” उन्होंने 9 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिंदी में भी शुभकामनाएं दी थीं.

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने अपने संदेश में लिखा, “प्रकाश सदा विजयी रहे.” वहीं, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रेडियो पाकिस्तान के माध्यम से कहा कि दीवाली अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है और देश अपने संविधान में सभी नागरिकों को समान अधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता देने के प्रति प्रतिबद्ध है.

दिल्ली स्थित कई दूतावासों – जैसे फिनलैंड, इजराल, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, स्विट्ज़रलैंड और यूरोपीय संघ ने भी दिवाली के मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभकामनाएं दीं. यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फ़िन ने घोषणा की कि सभी 27 सदस्य देशों ने भारत के साथ संबंध मजबूत करने पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष की शुरुआत में भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के लिए एक साझा रोडमैप तैयार किया जाएगा.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं.

Share:

  • ओला में इंजीनियर ने की आत्महत्या, CEO भाविश अग्रवाल पर मेंटल टॉर्चर और उकसाने का आरोप, FIR दर्ज

    Tue Oct 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला (Ola company) में काम रहे एक इंजीनियर (Engineer) ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले उसने एक 28 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपने सीनियर्स के ऊपर मेंटर टॉर्चर और आर्थिक शोषण (Mentor Torture and Financial Abuse) का आरोप लगाया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved