
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (J&K) में आज से 25 लाख से अधिक ऐसे बाहरी लोग, जो एक साल से कश्मीर (Kashmir) में रह रहे हैं, उन्हें वोटर (Voter) बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
प्रशासनिक आदेश (Administrative Order) के अनुसार यहां रहने वाले 25 लाख से अधिक बाहरी लोग अपनी आईडी (ID) दिखाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे। प्रशासन को ऐसे लोगों को आवास प्रमाण पत्र जारी करने के अधिकार दिए गए हैं। प्रमाण पत्र जारी करने का मकसद उन लोगों को मतदाता सूची (Voter List) में जोडऩा है, जो रजिस्ट्रेशन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उधर नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी समेत कई स्थानीय पार्टी ने इसका विरोध किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved