img-fluid

UAE, ऑस्ट्रेलिया से जर्मनी तक, रिलीज से पहले ही ‘Pathaan’ ने Advance Booking में कमाए करोड़ों

January 15, 2023

मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John abraham) की फिल्म पठान (Pathaan) की रिलीज़ को अभी 10 दिन बाकी है. हालांकि जैसे जैसे इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख करीब आ रही है, इसको लेकर बज़ और भी बढ़ता जा रहा है. भारत में भले ही अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग (Advance Booking) शुरू न हुई हो, लेकिन बाहर के कई मुल्कों में एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. जिस तरह का रिस्पॉन्स विदेशों में पठान को लेकर देखा जा रहा है, उसे देख कर लग रहा है कि ये फिल्म ओवरसीज़ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को मिक्स रिस्पॉन्स मिले हैं. बावजूद इसके शाहरुख के फैन फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंताज़ कर रहे हैं. ट्रेलर में शाहरुख खान का दमदार एक्शन अवतार उनके फैंस को खूब पसंद आया है. जॉन अब्राहम के साथ उनकी फाइट देखने के लिए भी लोग बेताब हैं. यही वजह है कि यूएई, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी समेत कई देशों में फिल्म की एडवांस बुकिंग पूरी स्पीड के साथ की जा रही है.


पठान यूएई एडवांस बुकिंग (UAE Advance Booking) : बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई में अब तक पठान के 65 हज़ार डॉलर यानी 52,83,557 रुपये के 4500 टिकट बिक चुके हैं. बता दें कि रईस ने यूएई में पहले दिन साढ़े तीन लाख डॉलर (2,84,49,925 रुपये) की कमाई की थी. वर्किंग डे पर यूएई में ये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म थी. हालांकि अभी 10 दिन पठान की रिलीज़ को बाकी है, ऐसे में साफ है कि ये रईस को पीछे छोड़ देगी.

पठान यूएसए-ऑस्ट्रेलिया एडवांस बुकिंग (USA Australia Advance Booking) : अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी लोग जमकर पठान की टिकटें बुक करा रहे हैं. अब तक अमेरिका में साढ़े तीन लाख डॉलर ((2,84,49,925 रुपये) के 22 हज़ार 500 टिक बिक चुके हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में 75 हज़ार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (42,55,905) के करीब 3000 टिकटें बिकी हैं. रिपोर्ट की मानें तो पठान ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग डे पर रईस को पीछे छोड़ देगी.

पठान जर्मनी एडवांस बुकिंग (Germany Advance Booking) : जर्मनी में शाहरुख की फिल्म को लेकर खास क्रेज देखा जा रहा है. अब तक वहां सिर्फ पहले दिन की 4500 से ज्यादा टिकटें बिकी हैं. इसके अलावा वीकेंड के लिए 9000 टिकटें रिलीज़ से पहले ही लोगों ने खरीद ली हैं. सिर्फ जर्मनी से अब तक पठान ने 15000 यूरो यानी करीब 1,32,21,289 रुपये का बिज़नेस कर लिया है.

Share:

  • कर्नाटक की जेल से गैंगस्टर जयेश कंटांक ने नितिन गडकरी के ऑफिस में किए थे धमकी भरे कॉल

    Sun Jan 15 , 2023
    नागपुर । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी के ऑफिस मेंc (Nitin Gadkari’s Office) कर्नाटक की जेल से (From Karnataka Jail) गैंगस्टर जयेश कंटांक (Gangster Jayesh Kantank) ने धमकी भरे कॉल (Threatening Calls) किए थे (Were Done) । नागपुर पुलिस ने कॉल डिटेल्स रिपोर्ट और मोबाइल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved