
डेस्क। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और राणा दग्गुबती (Rana Daggubati) समेत 29 सेलेब्स, यूट्यूबर्स (YouTubers) और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Social Media Influencers) पर शिकंजा कसा है। ईडी ने इन सभी के खिलाफ अवैध सट्टे बाजी ऐप्स (Illegal Betting Apps) को बढ़ावा देने के इल्जाम में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट दर्ज किया है।
ईडी के इस कदम से साउथ सिनेमा में हलचल मच गई है। इसकी वजह यह है कि इस मामले में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबती, मुंचु लक्ष्मी, प्रकाश राज और निधिन अग्रवाल समेत कई बड़े नाम हैं जो एजेंसी के निशाने पर हैं। यह कार्रवाई साइबराबाद पुलिस की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की गई है।
सूत्रों के मुताबिक मामले में दो टीवी होस्ट भी शामिल हैं। फिल्म और टीवी स्टार्स के साथ-साथ डिजिटल क्रिएटर के खिलाफ भी जांच की जा रही है। ईडी को शक है कि विज्ञापन के जरिए इन लोगों ने बड़ी रकम का लेनदेन किया है, जो मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved