
नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे एक्टर(actor) के बारे में बताने वाले हैं जिसने कभी फिल्मों को छोड़ ढाबे(Dhabas) में काम किया, लेकिन फिर किस्मत(Destiny) ने लिया यू टर्न और आज हैं करोड़ों के मालिक(Worth millions)। कभी ढाबे में बर्तन धोकर 150 रुपये कमाने वाले इस शख्स की कहानी आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। संघर्ष(Struggle), असफलता(failure) और दोबारा खड़े होने की मिसाल हैं बॉलीवुड(Bollywood) के बेहतरीन अभिनेता संजय मिश्रा(Actor Sanjay Mishra), जिन्होंने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर वो मुकाम हासिल किया, जिसका सपना हर कलाकार देखता है।
फिल्मों से ढाबे तक का सफर
संजय मिश्रा(Sanjay Mishra) का करियर एक समय पर पूरी तरह ठहर सा गया था। फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया, आर्थिक हालात बिगड़ने लगे और निजी जिंदगी में भी बड़ा झटका लगा। इसी दौर में उनके पिता का निधन(Death) हो गया। हालात इतने खराब हो गए कि संजय ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया और ऋषिकेश(Rishikesh) चले गए।
यहां उन्होंने रोडसाइड ढाबे(Roadside dhabas) पर काम किया, ऑमलेट(Omelet) बनाए और बर्तन धोए। बताया जाता है कि 50 कप धोने के बदले उन्हें सिर्फ 150 रुपये मिलते थे। एक समय ऐसा भी था जब उन्हें लगने लगा कि शायद अब एक्टिंग उनके नसीब में नहीं है।
किस्मत ने लिया यू-टर्न
संघर्ष के इसी दौर में संजय मिश्रा की जिंदगी में एक फोन कॉल ने सब कुछ बदल दिया। मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने उन्हें फिल्म ऑल द बेस्ट के लिए कॉल किया। भले ही रोल छोटा था, लेकिन यहीं से संजय मिश्रा की किस्मत ने करवट ली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
200 से ज्यादा फिल्मों में काम
रोहित शेट्टी की फिल्म के बाद संजय मिश्रा लगातार फिल्मों और थिएटर से जुड़े रहे। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कॉमेडी के साथ-साथ सीरियस किरदारों में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी।
आंखों देखी, मसान, कामयाब, वध, कड़वी हवा जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। वहीं भूल भुलैया 2, सन ऑफ सरदार, हीर एक्सप्रेस जैसी कमर्शियल फिल्मों में भी वे दर्शकों के चहेते बने।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक
आज संजय मिश्रा सिर्फ एक शानदार अभिनेता ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी बेहद मजबूत हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ करीब 149 करोड़ रुपये बताई जाती है। हाल ही में उन्होंने मुंबई के मढ़ आइलैंड में 4.95 करोड़ रुपये का सी-फेसिंग लग्जरी फ्लैट खरीदा है। इस प्रॉपर्टी के लिए उन्होंने लाखों रुपये की स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई। अब वे कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों के पड़ोसी बन चुके हैं।
संघर्ष से सफलता तक की मिसाल
संजय मिश्रा की कहानी यह साबित करती है कि हालात चाहे कितने भी मुश्किल क्यों न हों, अगर इंसान हार न माने तो सफलता जरूर मिलती है। ढाबे में बर्तन धोने से लेकर करोड़ों की संपत्ति और सम्मान तक पहुंचने वाले संजय मिश्रा आज भी अपनी सादगी और अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनकी जिंदगी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किल वक्त में टूटने की कगार पर खड़ा होता है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved