img-fluid

सीमांत क्षेत्र अरनिया में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने चलाया तलाशी अभियान

November 29, 2020

जम्मू । जम्मू जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया क्षेत्र में बीती रात आईबी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को देखा। बीएसएफ के जवानों द्वारा ड्रोन पर गोलियां चलाए जाने के बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस पाकिस्तानी सीमा की ओर लौट गया।

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब नौ बजे सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के नजदीक आते देखा तो उन्होंने ड्रोन पर गोलियां चलाईं। पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में हथियार व गोला बारूद गिराए होने की आशंका के चलते बीएसएफ के जवानों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। रविवार सुबह भी बीएसएफ के जवानों की ओर से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अब ड्रोन के जरिए भारतीय क्षेत्र में हथियार व गोला बारूद गिरा रहे हैं। सीमांत क्षेत्रों में इससे पहले भी कई बार पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। गत 20 नवम्बर को सांबा सेक्टर में भी बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा के नजदीक उड़ते देखा था। वहीं गत 20 जून को बीएसएफ के जवानों ने हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान से हथियार लेकर आ रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।

Share:

  • दिल्ली सरकार के 6 कॉलेजों में सांध्य पाली भी शुरू करने का प्रस्ताव

    Sun Nov 29 , 2020
    नई दिल्ली । दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) ने दिल्ली सरकार को 6 कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र से सांध्य पाली भी शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। डीटीए ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शैक्षिक सत्र 2021-22 में 6 नए कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव दिया है। एसोसिएशन द्वारा दिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved