वाशिंगटन। यूक्रेन जंग (Ukraine rust) में सुलह कराने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सारे तरीके विफल होते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ अलास्का में हुई बैठक के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच अब तक कोई समझौता नहीं हो पाया है। इस बीच अब खिसियाए ट्रंप ने यूक्रेन को धमकी दे दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द कोई हल नहीं निकला तो वह यूक्रेन पर भी कड़े प्रतिबंध और टैरिफ लगा देंगे।
मंगलवार को वाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि युद्ध हमेशा दो पक्षों के बीच होता है और एक अकेले को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी निर्दोष और मासूम नहीं हैं। ट्रंप ने कहा, “हजारों लोग ज्यादातर युवा, हर हफ्ते मर रहे हैं। अगर मैं उन्हें बचा सकता हूं तो प्रतिबंध लगाकर। सिर्फ अपने तरीके से।” उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध रूस और यूक्रेन को बहुत मंहगा पड़ेगा।
आर्थिक युद्ध की धमकी
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर जंग को खत्म नहीं किया गया तो आर्थिक युद्ध शुरू हो सकता है। ट्रंप ने कहा कि अगर संघर्ष जारी रहा, तो इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे। ट्रंप ने कैबिनेट सदस्यों के साथ एक बैठक में कहा, “यह विश्व युद्ध नहीं होगा, बल्कि यह एक आर्थिक युद्ध होगा और आर्थिक युद्ध बहुत बुरा होगा। यह रूस के लिए भी बुरा होगा, और मैं ऐसा नहीं चाहता।”
ट्रंप के सारे हथकंंडे फेल
गौरतलब है कि दूसरी बार राष्ट्रपति बनते ही इस जंग को रुकवाने का वादा करने वाले ट्रंप अब तक कोई समाधान नहीं निकाल पाए हैं, जिसके बाद अब उनकी निराशा खुलकर सामने आ रही है। ट्रंप ने बीते सप्ताह पुतिन, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ आमने-सामने बैठकर चर्चा की थी। हालांकि एक सप्ताह से भी ज्यादा समय बाद भी जंग रुकने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। बीते सप्ताह पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक को लेकर भी खूब चर्चाएं हुईं। वाइट हाउस ने एक बयान में यह भी कहा कि पुतिन जेलेंस्की के साथ बैठक के लिए सहमत हो गए हैं और इसकी योजना बनाई जा रही है। हालांकि रूस की तरफ से इसकी कभी पुष्टि नहीं की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved