लंदन। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स भारत में हजारों करोड़ की हेराफेरी कर लंदन (london) में पार्टी करने को लेकर दोनों को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि क्या मैं आपकी शुभकामनाएं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तक भी पहुंचा दूं?
भारत में भगोड़े घोषित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और कारोबारी विजय माल्या हाल ही में लंदन में दावत का मजा लेते नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ललित मोदी ने यहां विजय माल्या के लिए एक शानदार प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी होस्ट की है, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल शख्सियतें पहुंची थीं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पार्टी में बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ और फिल्मी जगत के कई सितारें शामिल हुए। पार्टी ललित मोदी के बेलग्रेव स्क्वायर वाले घर पर हुई थी।
मशहूर फोटोग्राफर जिम राइडेल ने X पर ललित मोदी और माल्या की एक तस्वीर शेयर करते हुए पार्टी के लिए धन्यवाद दिया। राइडेल ने लिखा, “कल रात अपने खूबसूरत लंदन वाले घर पर विजय माल्या के सम्मान में एक शानदार 70वें जन्मदिन से पहले की पार्टी होस्ट करने के लिए ललित मोदी को धन्यवाद।” इस पर ललित मोदी ने जवाब दिया, “मेरे दोस्त विजय माल्या की प्री-बर्थडे पार्टी में मेरे घर आने और सेलिब्रेट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved