img-fluid

भगोड़े ललित मोदी का भाई समीर हुआ गिरफ्तार, विदेश भागने की कर रहा था तैयारी

September 18, 2025

नई दिल्ली: भगोड़े ललित मोदी (Fugitive Lalit Modi) के भाई और कारोबारी समीर मोदी (businessman Sameer Modi) एक बार फिर से चर्चा में है. भगौड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने समीर मोदी को एक पुराने रेप के केस में गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, समीर मोदी जब आज दिल्ली से बाहर जा रहे थे तब एयरपोर्ट से उनको हिरासत में लिया गया था. जहां से वह कहीं बाहर जाने वाले थे. पुलिस ने समीर को कोर्ट में पेश किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह भी दावा किया गया है कि इस केस में शिकायतकर्ता महिला ने मामले को सेटल करने के लिए 50 करोड़ रुपए की मांग की थी. फिलहाल पुलिस की ओर से कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है और जांच अभी जारी है.


फिलहाल भगौड़े ललित मोदी का भाई समीर मोदी अभी पुलिस की हिरासत में है. समीर के गिरफ्तार होने की जानकारी उनके परिजनों को मिल चुकी है. मौके पर समीर मोदी के वकील और परिजन भी मौजूद हैं. अभी तक समीर मोदी के परिवार की ओर से किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.

Share:

  • Fugitive Lalit Modi's brother, Sameer Modi, has been arrested; he was preparing to flee abroad.

    Thu Sep 18 , 2025
    New Delhi: Fugitive Lalit Modi’s brother and businessman, Sameer Modi, is once again in the news. Police from Delhi’s New Friends Colony police station have arrested him in connection with an old rape case. According to reports, Sameer Modi was detained at the airport while he was leaving Delhi today. Police have presented him in […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved