
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर चंदा वसूलने का मामला सामने आया है. पाली गांव के रहने वाले जगदीश यादव ने स्थानीय लोगों के सहयोग से 22 अक्टूबर को नेताजी की तेरहवीं व ब्रह्मभोज भंडारे का आयोजन किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चंदे की रसीद वायरल होने के बाद पार्टी के दबाब से कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. बता दें कि आयोजक ने कई स्थानों पर इस आयोजन के लिए पोस्टर-बैनर भी लगवा दिए थे, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved