ईशान खट्टर, कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी की आगामी हॉरर -कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ (horar -komedee philm phon bhoot) का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर (movie trailer) काफी मजेदार है। ट्रेलर को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है।
‘फोन भूत’ का ट्रेलर 2 मिनट 49 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत डरावनी लेकिन मजेदार चेतावनी के साथ होती है। शुरुआत में ही आवाज आती है कि इस फिल्म में नापाक शक्तियों की जिक्र किया गया है लेकिन इनसे डरना नहीं। क्योंकि इनका सच्चाई से संबंध नहीं है। इसके बाद सिद्धांत और ईशान की एंट्री होती है, जिन्हें भूत दिखते हैं और वे दोनों भूत पकड़ने के मिशन पर निकल पड़ते हैं। इसी मिशन में उनकी मुलाकात कैटरीना कैफ से होती है, जो एक खूबसूरत भूतनी है। लेकिन यह भूतनी सिद्धांत और ईशान की बैंड बजा देती हैं।
भूत पुलिस के निर्देशक गुरमीत सिंह हैं। फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे । फिल्म की कहानी रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ ने लिखी है ।यह फिल्म इसी साल 4 नवंबर को रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved