
इंदौर. इंदौर (Indore) पुलिस कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध इंदौर पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सतत एवं कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) टीम द्वारा पूर्व में अपराध क्रमांक 01/25 में करीबन 30.71 ग्राम MD ड्रग्स एवं 2 किलो.473 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपियों भारत चौरसिया व योगेश लडइया को होटल मिडलैंड इन से गिरफ्तार किया था जिसमें अग्रिम विवेचना करते आरोपी ब्रजकांत उर्फ गणपत नि रीवा के बारे में जानकारी मिली जिस पर सतत कार्यवाही करते हुए उचित मुखबिर सूचना व साइबर तकनीक के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर शहर में अधिक दामों पर बेच कर अवैध लाभ अर्जित करने की मंशा से कृत्य करना कबूला।
पुलिस कार्यवाही :- थाना क्राइम ब्रांच इंदौर में अपराध क्रमांक 01/25, धारा 8/20, 8/22, 8/29 NDPS Act का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved