मीटू कैंपेन (MeToo Campaign) में फंसे फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan ) को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Big Boss) से हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। उनकी खिलाफत करने वालों की कतार लंबी होती जा रही है। वहीं शो के निर्माता उन्हें शो से निकालने से इनकार कर रहे हैं, क्योंकि वे इसी विवाद के चलते टीआरपी (TRP) और ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को शो की तरफ खींचना चाहते हैं। वहीं विवाद को बढ़ता देख ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’(FWICE) ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है।इसके बाद भी जब विवाद नहीं थमा तो एफडब्लयूआईसीई ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन निदेशक संघ को साजिद के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिसकी वजह से साजिद पर एक साल का प्रतिबंध लगा था, लेकिन अब वे एक साल सजा काट चुके हैं, इसलिए उन्हें काम करने की अनुमति दे दी गई है। एफडब्लयूआईसीई ने इस मामले पर अनुराग ठाकुर से उचित कदम उठाने की बात कही है।
उधर, दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से हटाने की मांग करते हुए इस मामले में कड़ा स्टैंड लेने और पीड़िताओं का साथ देने का अनुरोध किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह विवाद कैसे शांत होता है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved