
मुम्बई। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) को 86.50 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
जेएसएल ने बीएसई की फाइलिंग में दी जानकारी में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आय घटने के कारण उसे 86.50 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। हालांकि, गत साल की सामान तिमाही में कंपनी को 66.83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले इसी अवधि की 3,076.43 करोड़ रुपये से घटकर 1,271.75 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च 1,410.04 करोड़ रुपये रहा। वहीं इससे पिछले साल पहली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 2,995.61 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न कारोबारी परिवेश की वजह से उसे मुख्यतौर पर पहली तिमाही में नुकसान झेलना पड़ा है। कंपनी ने कहा है कि लॉकडाउन में दी जा रही ढील के साथ ही मई-जून के बाद से उसका परिचालन धीरे धीरे सामान्य हो रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved