img-fluid

जी-20 प्रतिनिधियों ने किया पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण, देखे वन्य प्राणी

February 26, 2023

भोपाल (Bhopal)। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो (famous tourist destination khajuraho) में आयोजित G-20 संस्कृति समूह (G-20 Culture Group) की पहली बैठक संपन्न होने के बाद जी-20 प्रतिनिधियों द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण (Panna Tiger Reserve visit by G-20 delegates) किया गया। इस दौरान डेलीगेट्स ने बाघिन सहित अन्य वन्य प्राणियों को देखे। साथ ही पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य को सराहा।

जनसम्पर्क अधिकारी प्रलय श्रीवास्तव ने बताया कि जी-20 संस्कृति कार्य समूह के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर वन्य-जीवों, दुर्लभ पक्षियों सहित टाइगर रिजर्व के प्राकृतिक सौंदर्य को देखा और सराहना की। इस दौरान डेलीगेट्स को पी151 बाघिन भी दिखी।


समूह एवं मित्र देशों के प्रतिनिधि सुबह बस द्वारा खजुराहो से नेशनल पार्क पन्ना पहुंचे और मड़ला गेट से जिप्सी द्वारा भ्रमण के लिए रवाना हुए। डेलीगेट्स के पार्क परिसर में पहुंचने पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित नेशनल पार्क के अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही मोमेंटो और “एक जिला-एक उत्पाद” अंतर्गत आंवला उत्पाद भी भेंट किया। प्रशिक्षित गाइड्स की टीम द्वारा डेलीगेट्स को पार्क विजिट के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। वन्य-जीवों के रहन-सहन तथा प्राकृतिक रहवास के संबंध में जानकारी भी दी गई। भ्रमण के दौरान सभी डेलीगेट्स उत्साहित और प्रफुल्लित थे।

पार्क परिसर में पन्ना गैलरी स्थापित कर कट आउट एवं फ्लेक्स के जरिए मंदिर और जिले के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थानों के बारे में अवगत कराया गया। कलाकारों की टीम द्वारा बुंदेली नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। डेलीगेट्स स्थानीय कला-संस्कृति से भी रू-ब-रू हुए।

इससे पहले खजुराहो में जी-20 समिट में आए विदेशी डेलीगेट्स को बुंदेलखण्ड की संस्कृति एवं नृत्य की छटा से अवगत कराने के लिए शुक्रवार की रात्रि में सागर से आए ब्रजभान सिंह नरवरिया एवं दल द्वारा राई नृत्य की प्रस्तुति दी गई। विदेशी मेहमान इस प्रस्तुति से आत्म-विभोर हुए। उन्होंने राई नृत्य दल के सदस्यों के साथ न सिर्फ ग्रुप फोटो खिंचवाई, बल्कि एक उंगली से थाली घुमाना और चक्र को घुमाने का प्रदर्शन खुद से किया। इस सम्मान से विदेशी डेलीगेट्स की आत्मीय खुशी विदाई के पूर्व बेला पर देखते ही बनती थी।

खजुराहो में मिले सम्मान की स्मृति को संजोय रखने के लिए किया पौध-रोपण

खजुराहो के जी-20 समिट में भाग लेने आए विदेशी मेहमानों ने बुंदेलखण्ड की परंपरा और भारतीय संस्कृति के अनुसार किए गए सम्मान के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया और यहां मिले सम्मान की स्मृति को संजोय रखने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अंकुर अभियान को विस्तारित रूप देने के लिए शनिवार को नमो चिल्ड्रन पार्क खजुराहो में पौध-रोपण किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा एवं जन-प्रतिनिधियों ने भी नमो चिल्ड्रन पार्क में पौध-रोपण किया।

मानव जाति के उद्धार के लिए समर्पित पवित्र गीता, मेहमानों को भेंट की

खजुराहो में सम्पन्न जी-20 समिट में आए विदेशी मेहमानों को बिदाई पर सम्पूर्ण मानव जाति के उद्धार के लिए समर्पित पवित्र भगवत गीता उपहार में भेंट की गई। विश्व में “वसुधैव कुटुम्बकम” एक धरती, एक परिवार और भविष्य के भारतीय मंत्र को जी-20 देशों के माध्यम से गीता भेंट कर पहुँचाया गया है। सांसद वीडी. शर्मा ने डेलिगेट्स को गीता भेंट करते हुए पुष्प-गुच्छ भी दिए। गीता के भाव को समझ कर विदेशी डेलिगेट्स प्रसन्न हुए।

एयरपोर्ट पर छात्रों ने पुष्पों की वर्षा कर दी बिदाई

जी-20 समिट के डेलिगेट्स के खजुराहो एयरपोर्ट पहुँचने पर छात्रों ने पुष्प-वर्षा कर उन्हें भावभीनी आत्मीय बिदाई दी। विदाई सम्मान से डेलिगेट्स भी आत्मिक रूप से खुश हुए। उनके चेहरे की आभा और बढ़ गई। खजुराहो में दिए गए आत्मिक सम्मान के प्रति डेलिगेट्स ने जिला प्रशासन, जन-प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों, आम लोगों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रति आभार प्रकट किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • खजुराहो नृत्य समारोहः खजुराहो में नृत्य की भाव भंगिमाओं से सजा आनंद का कोलाज

    Sun Feb 26 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। खजुराहो नृत्य महोत्सव (Khajuraho Dance Festival) में तबले और मृदंग की थाप, घुंघरुओं की झंकार (ringing bells) और सुघड़ भाव भंगिमाओं से लबरेज नृत्य की प्रस्तुतियां रोज देखने को मिल रही हैं। चंदेलों के बनाये वैभवशाली मंदिरों (Magnificent temples built by Chandelas) की आभा में जब घुंघरू रुनझुन करते हैं तो मंदिरों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved