
नई दिल्ली (New Dehli) । गदर-2 (Gadar-2)की सक्सेस के बाद बॉलीवुड (Bollywood)के देसी मुंडे सनी देओल (sunny deol)की फीस बढ़ाए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वक्त से वायरल (viral)हो रही थीं। अब इंडस्ट्री सोर्सेज (Industry Sources)ने इस बारे में हैरान करने वाली बातें बताई हैं।
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘Gadar-2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग साबित हुई। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 519 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है और शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज के बाद भी यह ब्लॉकबस्टर हिट थिएटर्स में टिकी हुई है। सिर्फ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी किसी फिल्म का 500 करोड़ से ज्यादा कमा जाना फिल्म इंडस्ट्री में बहुत आम बात नहीं है, फिल्म को मिले इतने कमाल के रिस्पॉन्स के बाद अब ‘Gadar-3’ के लेकर चर्चाएं गर्म हैं।
सनी देओल के धाकड़ अंदाज का हर कोई फैन
जी-स्टूडियो से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “हमने यह तो सोचा था कि यह फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी लेकिन यह हर उस चीज के परे चली गई है जो हमने इसके बारे में सोची थी।” गदर-2 फिर एक बार इंडस्ट्री के दमदार हीरो सनी देओल को इंडस्ट्री में वापस ले आई है। बिहार के एक लीडिंग फिल्म एग्जिबिटर रोशन सिंह ने गदर-2 को मिली जबरदस्त सक्सेस के बारे में कहा कि इसने साबित किया है कि सनी देओल ही इकलौते सच्चे और रियल एक्शन हीरो हैं।
सनी देओल बिना फेक मसल्स वाले देसी गबरू
उन्होंने कहा, “ना कोई कंप्यूटर जेनरेटेड फेक मसल्स और ना ही जबरदस्ती की बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई गई लड़ाइयां। सनी देओल के बारे में सब कुछ बहुत देसी और स्वाभाविक रूप से गुस्सैल होता है। खान्स और उनके बहुचर्चित स्टारडम के लिए इतना काफी है। गदर-2 ने साबित किया है कि सनी देओल भारतीय सिनेमा के असली एक्शन हीरो हैं।” इसी बीच सनी देओल की बढ़ी हुई फीस को लेकर भी इंटरनेट पर गॉसिप्स कम नहीं हैं। अब जी-स्टूडियो की तरफ से भी यह खबर आने लगी है।
10 गुना तक बढ़ाई जाएगी सनी देओल की फीस
एक रिपोर्ट के मुताबिक जी-स्टूडियो इस बात पर सहमत हुआ है कि गदर-3 के लिए सनी देओल की फीस 10 गुना तक बढ़ा दी जाएगी। स्टूडियो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “गदर-2 के लिए सनी देओल को मुश्किल से 6 करोड़ रुपये दिए गए थे। गदर-3 के लिए उन्हें तकरीबन 60 करोड़ रुपये फीस दी जाएगी। उन्होंने गदर-2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपनी पावर प्रूव करके दिखाई है।” बता दें कि गदर-2 के आखिर में क्रेडिट लाइन्स से बीच गदर-3 का मैसेज दिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved