img-fluid

गढ़चिरौलीः बारिश में बह गई रोड, प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को JCB से पार कराई सड़क

July 20, 2024

गढ़चिरौली (Gadchiroli)। राज्य सरकारों (State governments) की तरफ से विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं और जनता को बताने के लिए हजारों-करोड़ रुपये (Thousands-crores of rupees) विज्ञापन (Advertisements) पर खर्च कर दिए जाते हैं. लेकिन जमीन पर विकास हुआ या नहीं इसको लेकर किसी को परवाह नहीं होती है. इसकी पोल तब खुलती है, जब उस इलाके से कोई खबर आती है. अब ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली (Gadchiroli) से आया है. यहां के भामरागढ़ इलाके में सड़क नहीं होने के चलते गर्भवती को जेसीबी की बाल्टी में बिठाकर सड़क पार कराया गया।


बारिश के चलते बह गई है सड़क
जानकारी के मुताबिक गढचिरौली जिले के दक्षिणी हिस्से में अलापल्ली से भामरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को महत्वपूर्ण माना जाता है. मानसून को देखते हुए अलापल्ली से भामरागढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 130-डी पर विभिन्न स्थानों पर पुल का निर्माण शुरू किया गया था. लेकिन यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण सही तरीके से नहीं किया गया और बारिश के चलते वैकल्पिक मार्ग बह गया।

पिटबुल का शिकार बना डिलीवरी एजेंट, फिर…
जिसके चलते अलापल्ली से भामरागढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिनों से यातायात पूरी तरह से बंद है. इस राजमार्ग के बंद हो जाने के कारण सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाएं प्रभावित हैं. वहीं, शुक्रवार को भामरागढ़ तालुक के कुडकेली की गर्भवती जूरी संदीप मडावी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल जाना पड़ा. लेकिन सड़क बह जाने के कारण वह आगे नहीं जा सकी. ऐसे में लोगों ने जूरी को सड़क पर काम कर रही जेसीबी की बाल्टी में लिटाकर सड़क पार कराया।

Share:

  • हरियाणा: सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को अवैध खनन मामले में ईडी ने किया गिरफ्तार

    Sat Jul 20 , 2024
    नई दिल्ली. अवैध खनन के मामले (illegal mining case) में ईडी (ED) की टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (Congress MLA Surendra Pawar) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है. पंवार पर युमुनानगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करवाने का आरोप है. ईडी सुरेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved