
नई दिल्ली । राजस्थान (Rajasthan) की राजनीति में मंगलवार को गर्मी बढ़ा दी केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने, कांग्रेस (Congress) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “फोन टैपिंग जैसे गंभीर मामले पर कांग्रेस को अब बोलने का नैतिक हक नहीं बचा है”, क्योंकि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय जो फोन टैपिंग हुई, उसके खुलासे मुख्यमंत्री के तत्कालीन ओएसडी ने ही किए थे।
शेखावत सोमवार को अपने जोधपुर निवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा लगाए गए आरोपों को न केवल खारिज किया, बल्कि कांग्रेस को ‘आईना देखने’ की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा, “गहलोत सरकार के समय खुद उनके मंत्री, विधायक और उप मुख्यमंत्री तक मेरे खिलाफ टिप्पणी करते थे। आज अगर कांग्रेस नेतृत्व मुझ पर सवाल उठाता है, तो पहले उन्हें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।”
शेखावत ने फोन टैपिंग के मुद्दे पर कांग्रेस की भूमिका को संदेहास्पद बताते हुए कहा, “कांग्रेस की राजनीति में गोपनीयता का कोई मूल्य नहीं रहा। अपने ही नेताओं की जासूसी कर, फिर उसे दबाने की कोशिशें गहलोत सरकार के दौर में देखी गई हैं।” उन्होंने दावा किया कि वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व का चरित्र अवसरवादी और भ्रमित करने वाला है।
जातीय जनगणना पर दिया व्यंग्यात्मक जवाब
जातीय जनगणना पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर शेखावत ने चुटकी लेते हुए कहा, “जब किसी विषय की समझ न हो, या जानबूझकर न समझा जाए, तो उस नासमझी पर गंभीर प्रतिक्रिया देने के बजाय हल्के फुल्के अंदाज़ में विनोद कर लेना ही बेहतर है।” उनका यह बयान यह संकेत दे गया कि बीजेपी जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर सीधे सियासी जाल में फंसने के बजाय, सोच-समझकर प्रतिक्रिया दे रही है।
“मोदी का सम्मान, भारत का सम्मान”
शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस में मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मान का उल्लेख करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक नेता का सम्मान नहीं, 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत और विश्वास का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के हर मंच पर भारत की बात की, भारत के गौरव को बढ़ाया।” उन्होंने कहा कि आज विश्व भारत की बात ध्यान से सुनता है, क्योंकि मोदी के नेतृत्व ने भारत की कूटनीतिक ताकत को नए मुकाम पर पहुंचाया है।
“भारत विरोधियों के हौसले पस्त हैं”
पुलवामा, उरी और पहलगाम जैसे आतंकी हमलों का हवाला देते हुए शेखावत ने कहा, “आज जो लोग भारत का विरोध करते हैं, उनके हौसले पस्त हो चुके हैं। भारत ने दिखा दिया है कि अब हम सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देंगे, बल्कि निर्णय भी लेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारत का विरोध करने वालों को देश की एकता और ताकत से डर लगता है, और इसलिए वे हर मौके पर भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन भारत अब उनकी बातों से डरने वाला नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved