
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने महज 2 विकेट गंवाए हैं काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। भारत की टीम को मैच की शुरुआत से पहले उस समय बड़ा झटका लगा, जब अक्षर पटेल चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए।
कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज की जगह अनुभवी ईशांत शर्मा पर विश्वास दिखाया और उनको टीम में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इसी बीच, गौतम गंभीर कोहली के फैसले से नाखुश नजर आए और उन्होंने बताया कि क्यों ईशांत की जगह सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए थी।
ईसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए गौतम गंभीर ने सिराज और ईशांत के बीच चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘हां, मैं बिल्कुल करता क्योंकि ईशांत ने काफी लंबे समय से लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेली है। सीधे आईपीएल, उसके बाद वह चोटिल गए और फिर उन्होंने टी20 क्रिकेट खेली। और अगर आप चेन्नई की कंडिशंस में खेलते हैं तो यह और भी कठिन हो जाता है। मौसम आपको काफी परेशान कर सकता है। इसके साथ ही आपको 16 से 17 ओवर एक दिन में फेंकने होते हैं, आपके पास तीसरा तेज गेंदबाज नहीं है कि आप 12 से 13 ओवर करके निकल जाए दिन के अंदर। आपको कम से कम 15 से 16 ओवर करने होंगे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved