img-fluid

Uttarakhand Congress के नए अध्यक्ष बने गणेश, प्रीतम होंगे नेता प्रतिपक्ष, हरीश को चुनाव प्रचार

July 23, 2021

-अध्यक्ष के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) के नए अध्यक्ष गणेश गोदयाल (Ganesh Godyal) को बनाया गया है। इसके के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष (four acting presidents) भी नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) को अब विधायक दल के नेता की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चुनाव प्रचार अभियान समिति की कमान हरीश रावत (Harish Rawat) को सौंपी गई है।


उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने अंदरूनी कलह को दूर करते हुए पंजाब की तरह समाधान निकाल लिया। कांग्रेस महासचिव व सांसद केसी वणुगोपाल की ओर से जारी नियुक्त पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद गणेश गोदयाल भी सौंपा गया। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया है।कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर जीत राम, भुवन कापड़ी, तिलक राज बेहड और रंजीत रावत को सौंपी गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब प्रभारी हरीश रावत को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस समिति में प्रदीप टमटा को उपाध्यक्ष और दिनेश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है। कोषाध्यक्ष का प्रभार आर्येंद्र शर्मा को दिया गया है। इसके अलावा समन्वय कमेटी, मैनेफेस्टो कमेटी,चुनाव प्रबंधन कमेटी,पब्लिसिटी कमेटी,आउटरीच कमेटी,प्रशिक्षण कार्यक्रम कमेटी, पीइसी कमेटी, मीडिया कमेटी के गठन को भी मंजूरी दी गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Fri Jul 23 , 2021
    23 जुलाई 2021 1. सांपों से भरी एक पिटारी, सब के मुँह में दी चिंगारी। जोड़ो हाथ तो निकले घर से, फिर घर पर सिर दे पटके। उत्तर. …….माचिस 2. हाल पानी का देखकर बहुत दिमाग चकराए, पत्तों-पत्तों में भरा, चिडिय़ा प्यासी जाए। उत्तर………ओस 3. उस राजा की अनोखी रानी, दुम के रास्ते पीती पानी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved