
आदर्श रोड से अच्छे कपड़े निकालकर पुराने कपड़ों के बाजार में बेच रहे
इंदौर। नेकी कर दरिया में डाल….(nekee kar dariya mein daal) ये कहावत तो आपने सुनी होगी, लेकिन नेकी कर और चोरों की झोली में डाल…वाली कहावत भी आपकी नेकी की दीवार (Neki Ki Diwar) में दान किए गए कपड़ों (clothes) को चोरों की झोली में डाल रही है। जी हां, शहर (Indore) की आदर्श रोड पर बनाई गई नेकी की दीवार में दान दिए जाने वाले कपड़ों के साथ तो यही हो रहा है। यहां महिलाओं की गैंग अच्छे-अच्छे कपड़े छांटकर पोटली में भरकर बाजार में बेच रही हैं, लेकिन इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है।
तत्कालीन शिवराज सरकार ने इस तरह की नेकी की दीवार शहर में बनाई थीं, लेकिन इनका संचालन किसी के हाथों में नहीं होने के कारण ये बदहाल हो रही हैं और कई जगह तो इसकी आड़ में अतिक्रमण तक होने लग गए हैं। इसी के तहत पलासिया से साकेत के बीच आदर्श सडक़ पर नेकी की दीवार बनाई गई थी, जहां आम लोगों के अनुपयोगी कपड़े और किताबें दान किए जा सकते हैं। इसका फायदा यह होता है कि जो चीजें जरूरतमंदों को चाहिए होती हैं वे यहां से ले जाते हैं। पॉश इलाका होने के कारण यहां अच्छे से अच्छे कपड़े भी लोग छोड़ जाते हैं, लेकिन ये कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंचने के बजाय कपड़ा चोरों के माध्यम से पुराने कपड़ों के बाजार में बिकने पहुंच रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता शालिनी शर्मा ने इसका वीडियो बनाया और महिला चोरों से बात की तो उन्होंने पहले ना-नुकुर की, फिर मुंह छिपाकर वहां से भाग गईं। दरअसल ये महिलाएं शाम को यहां जाकर अच्छे-अच्छे कपड़े छांटकर उसकी पोटली बना लेती हैं और फिर शाम को किसी वाहन के माध्यम से ये पोटली ले जाकर पुराने कपड़ों के बाजार में बेच देती हैं। शहर में मालवा मिल क्षेत्र में पुराने कपड़ों का बाजार है, जहां ये कपड़े बेच दिए जाते हैं। पहले इस तरह का बाजार हरसिद्धि मंदिर के सामने लगता था। सवाल उठता है कि लोग भावनाओं में आकर अपने कपड़े और अनुपयोगी वस्तुएं यहां छोड़ जाते हैं, ताकि वह किसी जरूरतमंद को मिल सकें, लेकिन इस तरह चोरों के गिरोह के कारण जरूरतमंदों को तो इसका फायदा नहीं मिल रहा है, वहीं नेकी की दीवार की आड़ में शहर में अतिक्रमण होने लगे हैं। बेहतर हो कि नगर निगम इस ओर ध्यान देकर अपनी ओर से नेकी की दीवार का संचालन करने की व्यवस्था बनाए, ताकि किसी नेक काम के लिए शुरू किए गए इस प्रकल्प को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved