img-fluid

वाराणसी में विकराल हुई गंगा, खतरे के निशान के करीब पहुंचा जलस्तर, CM योगी कल लेंगे जायजा

August 28, 2025

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) 29 अगस्त को दो दिनी दौरे पर काशी आ रहे हैं। वे यहां मॉरीशस प्रधानमंत्री (Mauritius Prime Minister) के आगमन की तैयारी और बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेंगे। दरअसल, गंगा का जलस्तर (Ganga water level) बुधवार को राजघाट गेज पर चेतावनी बिंदु पार (Crossing Warning point) करके खतरा निशान की ओर अग्रसर था। गंगा ने विकराल रूप ले लिया है। तीन सेमी प्रतिघंटे हो रही वृद्धि से रात आठ बजे गेज पर बहाव 70.72 मीटर पर था। यह खतरा निशान से 0.54 सेमी नीचे है। यहां चेतावनी बिंदु 70.262, खतरा निशान 71.262 और उच्चतम बिंदु 73.901 मीटर पर है। गंगा में वेग से वरुणा के बेसिन में बने मकान बाढ़ से घिर गए हैं।


प्राथमिक सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री शाम करीब 4:30 बजे प्रतापगढ़ से हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन आएंगे। तत्पश्चात सर्किट हाउस जाएंगे। सर्किट हाउस में करीब आधे घंटे तक विश्राम करने के बाद सवा पांच बजे से मॉरीशस प्रधानमंत्री के 11 सितंबर की बनारस में प्रस्तावित द्विपक्षीय बैठक और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाएं, विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। बैठक के पश्चात वह काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे।

इस दौरान वह विकास कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। साथ ही बाढ़ राहत शिविर में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात और उनके बीच में राहत सामग्री का वितरण भी कर सकते हैं। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन नमो घाट से बोट के जरिए गंगा और वरुणा के तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण कर बाढ़ के हालात का जायजा लेंगे। प्रशासन के मुताबिक अभी केवल उनके आगमन और कार्यक्रमों की सूचना आई है। आधिकारिक प्रोटोकॉल कल तक आने की उम्मीद है।

Share:

  • रामदेव की US टैरिफ को लेकर अपील, बोले- देशवासी करें यह काम तो अमेरिका में मचेगा हाहाकार

    Thu Aug 28 , 2025
    नोएडा । योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने अमेरिका (America) की ओर से भारत (India) पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ (Tariff) के प्रभावी होने के बाद बुधवार को देशवासियों से एक बड़ी अपील की। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को भी अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ का कड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved