
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में मौसम खराब चल रहा है. जगह जगह बारिश, हिमपात और भूस्खलन हो रहा है. खराब मौसम के कारण गंगोत्री हाइवे बंद पड़ा हुआ है. इससे सैकड़ों लोग यहां वहां फंस गए हैं. केदारघाटी में हेलि क्रैश होने के बाद वहां एनडीआरएफ की टीम पहुंच गयी है. भारी बारिश के बीच टीम बचाव कार्य में जुटी हैं. जनपद उत्तरक़ाशी में बन्दरकोट के पास पिछले 18 घण्टे से हाईवे बन्द है.
यहां पर एक बार फिर भूस्खलन जोन सक्रिय होने से रास्ता बंद करना पड़ा. हाइवे बंद होने से बड़ी संख्या में यात्री या तो रास्ते में फंसे हुए हैं या फिर अपने होटल और घरों में रह गए हैं. आवागमन बंद होने से कोई एक से दूसरी जगह नहीं जा पा रहा है. मार्ग बंद हो जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कार्यदायी संस्था की मशीन हाइवे खोलने के काम में युद्धस्तर पर जुटी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved