img-fluid

मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया गैंगरेप, 11 दिन तक नोचते रहे जिस्म; भर गया मन तो कचरे की तरह फेंका

July 17, 2025

अलवर: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला (Married Woman) के साथ 7 लोगों ने चलती गाड़ी में रेप (Rape) किया. महिला ने जिले के बगड़ तिराया थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 की रात वह शौच के लिए बाहर गई थी, तभी बोलेरो सवार सात लोगों ने उसे जबरन अगवा कर लिया. आरोपियों ने उसे पनियाला रोड के पास ले जाकर बोलेरो में ही बारी-बारी से दुष्कर्म किया. जब उसने विरोध किया तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया.

महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसे 11 दिन तक बंधक बनाकर लगातार दुष्कर्म किया. इस दौरान उन्होंने महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी भी दी. 11 दिन बाद आरोपी उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए.


इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. फिर भी आरोपी उसे लगातार धमकियां देते रहे. जिसके चलते पीड़िता और उसके परिवार वाले शुरुआत में पुलिस के पास जाने से डरते रहे. जब उन्होंने हिम्मत जुटाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया.

इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर 2 जून 2025 को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. लेकिन एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता व परिजन डीएसपी कार्यालय पहुंचे. मामले की जांच रामगढ़ के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा को सौंपी गई है. एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे. आरोपी अब भी फरार हैं लेकिन जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Share:

  • इस राज्‍य में कभी भी गिर सकते हैं 133 पुल, 20 पर तो पैदल चलने वालों को भी मनाही

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्‍ली: देश के सबसे विकसित राज्‍यों में शुमार गुजरात (Gujrat) में कई पुल (Bridge) चलने लायक नहीं पाए गए. पिछले दिनों एक ब्रिज के टूटने के बाद राज्‍य सरकार (State Goverment) ने प्रदेश के सभी पुलों का निरीक्षण कराया. सड़क एवं भवन विभाग (Roads and Buildings Department) की ओर से किए गए निरीक्षण (Inspection) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved