img-fluid

कर्नाटक की जेल से गैंगस्टर जयेश कंटांक ने नितिन गडकरी के ऑफिस में किए थे धमकी भरे कॉल

January 15, 2023


नागपुर । केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी के ऑफिस मेंc (Nitin Gadkari’s Office) कर्नाटक की जेल से (From Karnataka Jail) गैंगस्टर जयेश कंटांक (Gangster Jayesh Kantank) ने धमकी भरे कॉल (Threatening Calls) किए थे (Were Done) । नागपुर पुलिस ने कॉल डिटेल्स रिपोर्ट और मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर यह खुलासा किया है।


नागपुर सिटी के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस में जान से मारने की धमकी भरे कॉल की जांच के हवाले से बताया कि गैंगस्टर जयेश ने बेलगावी जेल में गैर कानूनी तरीके से फोन का जुगाड़ करके धमकी भरे कॉल किए थे। पुलिस अधिकारी अमितेश कुमार ने कहा कि नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगावी जेल जाकर जयेश से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम ने उसके पास कुछ डायरी जब्त की हैं। नागपुर पुलिस जयेश से आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस में धमकी भरे कॉल किए जाने की पुलिस जांच फिलहाल शुरुआती चरण में है। जल्द ही हम और ज्यादा जानकारी हासिल कर लेंगे। पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस टीम बेलगावी में जयेश से पूछताछ में यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले के पीछे उसके अकेले का दिमाग है या वह अंडरवर्ल्ड के किसी और गैंगस्टर के इशारे पर ऐसा कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर जयेश कंटांक उर्फ जयेश पुजारी एक मर्डर केस में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद कर्नाटक के बेलगावी जेल में कैद है। इससे पहले साल 2016 में वह एक बार जेल तोड़कर भी भाग चुका है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया था। जयेश पुजारी पहले भी जेल के अंदर से ही कई बड़े अधिकारी और दूसरे लोगों को जान से मारने की धमकी दे चुका है। इस बार उसने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर ऑफिस में फोन करके धमकी दे दी। खुद को कुख्यात दाऊद इब्राहिम गैंग का मेंबर बताते हुए उसने 100 करोड़ की मांग की थी।

Share:

  • ‘मांकडिंग’ को लेकर अश्विन ने किया मोहम्मद शमी का समर्थन, लेकिन रोहित के फैसले पर उठाए सवाल

    Sun Jan 15 , 2023
    नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में दासुन शनाका को दूसरे छोर पर रन आउट करने की अपील को वापस लिया था. शनाका श्रीलंकाई टीम के कप्तान हैं और जब भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें दूसरे छोर पर रन आउट करने की कोशिश की. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved