
मुंबई। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म को लेकर संजय लीला भंसाली और आलिया जमकर वाहवाही लूट रहे हैं, फिल्म ने 10.5 करोड़ से शानदार ओपनिंग की थी, वहीं अब फैंस की निगाहें फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं। कोरोना वायरस के बाद सिनेमघरों में फिल्मों का रिलीज होना एक चुनौती बन गया था।
वहीं अब गंगूबाई काठियावाड़ी के कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि पुराने दिन एक बार फिर लौट आए हैं। फिल्म ने पहले दिन 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो वीकेंड पर फिल्म ने 14 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। यानी कि फिल्म ने अब तक 24.5 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है।
दमदार किरदार में नजर आ रही आलिया
आलिया फिल्म में गंगा काठियावाड़ के किरदार में नजर आती हैं, जो मुंबई जाने के सपने देखती हैं, लेकिन हिरोइन बनने का सपना दिखा कर उसकी जगह उन्हें बेच दिया जाता है। फिर कई दिनों तक भूखे प्यासे रहने के बाद लोग उसका नाम गंगू रख देते हैं। इसके बाद वे अपनी पुरानी जिंदगी को भूलाकर इस नई जिंदगी को जीना शुरु करती है। जिस जगह से उन्हें प्यार,सम्मान मिला फिर वे वहां की 4000 औरतों और बच्चों के लिए लड़ाई लड़ती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved