
उज्जैन। इन दिनों निगमकर्मी मेहनत करके रात 12 बजे तक सफाई कर रहे हैं और घरों से जो कचरा निकल रहा है उसे निश्चित स्थान तक पहुँचा रहे हैं। दीपावली त्यौहार पर बाजार में स्थाई दुकानों के अलावा अस्थाई दुकानें में बड़ी संख्या में लगी हुई है जिसमें ठेले और कौन से वाले विभिन्न सामग्री लेकर फुटपाथ एवं सड़कों पर बैठे हैं दिनभर व्यापार-व्यवसाय चलता है और शाम को सड़कों पर काफी कचरा फैलता है दूसरे दिन बाजार साहब दिखे इसके लिए रात 12:00 बजे तक नगर निगम विशेष सफाई अभियान चला रहा है इसमें ग्लोबल कंपनी की डोर टू डोर कलेक्शन की 15 गाडिय़ों को लगाया गया है जिसमें रात में ही कचरा उठाया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved