जानी मानी अभिनेत्री एवं एवं ‘बिग बॉस 7’ की विजेता रह चुकी गौहर खान इसी साल 25 दिसंबर को जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार संग शादी करने जा रही है। दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और हाल ही में दोनों की चिस्का सेरेमनी हुई, जिसकी दो तस्वीरें अभिनेत्री गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा-‘ जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदुल्ललाह। गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा’।
इन तस्वीरों में गौहर ने पीले रंग का लहंगा पहना हुआ है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं जैद भी पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं और बहुत हैंडसम लग रहे हैं। जैद दरबार ने भी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। गौरतलब है गौहर और जैद ने अपनी शादी को गाजा नाम दिया है। हाल ही में दोनों ने प्री वेडिंग फोटोशूट भी करवाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved