मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) का मुंबई स्थित रेस्त्रां तोरी (Torii) सिर्फ टेस्ट ही नहीं, इसके इंटीरियर की वजह से भी बहुत खास है। गौरी खान ने खुद इसे डिजाइन किया है और कम लोग जानते हैं कि इसमें गौरी ने एक गुप्त दरवाजा भी बनवाया है जिससे उनके पति शाहरुख खान और बच्चे (आर्यन, अबराम और सुहाना) आ जा सकते हैं। एक इंटरव्यू में रेस्त्रां के हेड शेफ स्टीफेन गदित ने इस गुप्त दरवाजे के बारे में बताया जिसे रेस्त्रां में खासतौर पर खान परिवार के लिए बनाया गया है।
View this post on Instagram
गुप्त दरवाजे से आते-जाते हैं फैमिली मेंबर
शाहरुख खान और उनके परिवार का कोई भी सदस्य कहीं जाता है तो भीड़ लग जाती है। बेहिसाब फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए वहां जमा हो जाते हैं। रेस्त्रां में बनाया गया यह गुप्त दरवाजा इसी मुश्किल का हल है। हेड शेफ स्टीफन ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया कि शाहरुख खान और उनका परिवार अक्सर यहां पर खाने आता है, या कई बार जब वो नहीं आ पाते हैं तो घर पर खाना ऑर्डर कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि रेस्त्रां में एक खासतौर पर बनाया गया गुप्त दरवाजा है जो कि खान परिवार के आने-जाने के लिए है।
घर बैठे खाना ऑर्डर करते हैं अबराम खान
स्टीफन ने बताया कि इस गुप्त दरवाजे से आने-जाने की अनुमति हर किसी को नहीं है। सिर्फ खान परिवार के सदस्य और कुछ खास सेलेब्रिटी ही यहां से आते-जाते हैं। इसी इंटरव्यू में स्टीफन ने बताया कि अबराम कई बार घर बैठे खाना ऑर्डर करते हैं। वहीं सुहाना और आर्यन कई बार अपने दोस्तों के साथ यहां इस रेस्त्रां में आते हैं। शेफ ने बताया कि शाहरुख खान और गौरी के सबसे छोटे बेटे को रेस्त्रां में सुशी खाना पसंद है, जबकि वह खुद लैम्ब चॉप्स खान पसंद करते हैं, वहीं गौरी खान थाई करी खाना पसंद करती हैं।
पूजा ददलानी का यहीं हुआ बर्थडे सेलिब्रेशन
स्टीफन ने बताया कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा का बर्थडे सेलिब्रेशन भी इसी रेस्त्रां में किया जा चुका है। वर्क फ्रंट की बात करें तो लंबे वक्त तक बड़े पर्दे से दूर रहे शाहरुख खान ने जब लंबे वक्त बाद सिनेमा जगत में कमबैक किया तो धूम मचा दी। शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। अब फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है जिसका टाइटल ‘किंग’ होगा। फिल्म पर काम लगातार जारी है और जल्द ही मेकर्स इसका पोस्टर या टीजर रिलीज कर सकते हैं। हालांकि अभी तक ऑफिशियल डेट नहीं आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved