img-fluid

गौतम अडानी की इस कंपनी को लगा झटका, 42 लाख का लगा जुर्माना

February 06, 2025

डेस्क: देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर को जीएसटी विभाग से झटका लगा है. विभाग ने कंपनी पर 42 लाख का जुर्माना लगाया है. अडानी की यह कंपनी खाने का तेल बनाती है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में यह बात बताई है.

अडानी विल्मर का कहना है कि उत्तर प्रदेश के जीएसटी विभाग ने कंपनी पर कर मांग के साथ 42 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. अडाणी विल्मर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे उप आयुक्त, केंद्रीय जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क प्रभाग, लखनऊ-I का आदेश प्राप्त हुआ है. इसमें उत्तर प्रदेश जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत कर मांग के बराबर 41,99,465 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. कंपनी को यह आदेश चार फरवरी को मिला है.


अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर को फॉर्म टीआरएएन-1 में प्राप्त ट्रांजिशनल क्रेडिट यानी जीएसटी व्यवस्था में आने पर एक बारगी मिले इनपुट टैक्स क्रेडिट के संबंध में उत्तर प्रदेश जीएसटी अधिनियम, 2017 के तहत 41,99,465 रुपये के जुर्माने के साथ कर मांग प्राप्त हुई है.अडाणी विल्मर ने कहा कि कंपनी उचित प्राधिकार के समक्ष जुर्माना लगाने के आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए उचित कदम उठा रही है. अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल और कुछ अन्य खाद्य उत्पाद बेचती है.

Share:

  • UP की किस्मत बदलेंगे ये फैसले, 11 मुद्दों पर योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

    Thu Feb 6 , 2025
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में जल परिवहन एवं जल पर्यटन को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण’ के गठन को मंजूरी दे दी है. इस प्राधिकरण के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ‘उत्तर प्रदेश जलमार्ग प्राधिकरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved