नई दिल्ली (New Delhi) । अडाणी समूह (Gautam Adani) के बारे में अमेरिकी वित्तीय रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg Report)की शोध रिपोर्ट के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप के शेयरों (shares) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दो फरवरी 2023 गुरुवार को भी गौतम अडानी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है और कई शेयरों में लोअर सर्किट (lower circuit) भी देखने को मिल रही है। अडानी ग्रुप में देखी जा रही इतनी भयंकर गिरावट की उम्मीद शायद ही किसी को थी।
वहीं दूसरी ओर अडानी (Gautam Adani) कंपनी के शेयरों में गिरावट को देखते हुए गौतम अडानी को अपने 20,000 करोड़ रुपये के अडानी एंटरप्राइजेज के FPO को कैंसिल करना पड़ गया। पिछले छह कारोबारी दिन से लगातार अडानी ग्रुप के शेयर गिर रहे हैं। गिरावट का यह सिलसिला आज गुरुवार को भी जारी रहा। ग्रुप के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही बीएसई पर लगभग 10% तक गिर गए। अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। बता दें कि लोवर सर्किट उस शेयर की सबसे कम कीमत होती है। यह सर्किट लगने पर इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव कारोबार रुक जाता है।
ये रहा ग्रुप के शेयरों का हाल–
ADANI ENTERPRISES- (BSE Price Down: 1,915.85 -10.00%) (NSE Price Down: 1,921.85 -10.00%)
ADANI GREEN ENERGY- (BSE Price Down: 1,038.05 -10.00%) (NSE Price Down: 1,039.85 -10.00%)
ADANI PORTS & SEZ- (BSE Price Down: 442.95 -10.00%) (NSE Price Down: 445.65 -10.00%)
ADANI POWER- (BSE Price Down: 202.15 -4.98%) (NSE Price Down: 202.05 -4.98%)
ADANI TOTAL GAS- (BSE Price Down: 1,711.50 -10.00%) (NSE Price Down: 1,707.70 -10.00%)
ADANI TRANSMISSION- (BSE Price Down: 1,557.25 -10.00% ) (NSE Price Down: 1,551.15 -10.00%)
ADANI WILMAR- (BSE Price Down: 421.45 -4.99%) (NSE Price Down: 421.00 -5.00%)
आज शेयर बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों में लोअर सर्किट देखने को मिला है. ADANI ENTERPRISES, ADANI GREEN ENERGY, ADANI PORTS & SEZ, ADANI TOTAL GAS, ADANI TRANSMISSION में 10 फीसदी का लोअर सर्किट देखने को मिला है. वहीं ADANI POWER और ADANI WILMAR में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है।
उल्लेखनीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने 106 पन्नों की एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें अडाणी समूह में कई गंभीर अनियमितताओं के दावे किए गए थे। हिंडनबर्ग ने पलटवार करते हुए अडाणी समूह के इस आरोप को भी खारिज कर दिया है कि उसकी रिपोर्ट भारत पर हमला है। हिंडनबर्ग ने कहा है कि ‘धोखाधड़ी’ को राष्ट्रवाद या उसमें लिपटी प्रतिक्रिया से प्रभावित नहीं किया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved