img-fluid

शुभमन गिल के टैलेंट पर शक करने वालों… गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब

July 28, 2025

डेस्क: शुभमन गिल (Shubman Gill) जब राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इंडिया अंडर 19 खेल रहे थे, तब भी उनके टैलेंट (Talent) पर किसी को शक नहीं था. और, अब जब वो भारत की सीनियर टेस्ट टीम (Test Team) के कप्तान (Captain) हैं, तब भी उनकी काबिलियत पर शक करने की कोई गुंजाइश नहीं दिखती. फिर भी जिन्हें उन पर संदेह है, उन्हें टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का ये जवाब सुन और पढ़ लेना चाहिए. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने गिल की काबिलियत के खिलाफ बोलने वालों को आड़े हाथ लेते हुए, उन्हें करारा जवाब दिया है.

अब सवाल है कि टीम इंडिया के हेड कोच ने अपने कप्तान को लेकर कहा क्या? गंभीर ने गिल का बखान तो किया ही लेकिन ऐसा करते हुए उनके खिलाफ बोलने वालों की क्रिकेट समझ पर भी सवाल खड़े कर दिए. गौतम गंभीर ने कहा कि पहले तो ये जान लीजिए कि शुभमन गिल के टैलेंट पर किसी को भी शक नहीं है. और, जिन्हें शक है, उन्हें बस क्रिकेट बोलना आता है. उसकी समझ नहीं है.


गंभीर ने आगे कहा कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक जो किया है, उसे लेकर ड्रेसिंग रूम में किसी को कोई हैरानी नहीं है. और अगर वो इतना परफॉर्म नहीं भी करते तो भी उनके टैलेंट पर कोई शक या सवाल नहीं होता. क्योंकि, जो क्रिकेट देखते हैं, समझते हैं, उन्हें पता है कि किस तरह का टैलेंट शुभमन गिल में है. और, अच्छी बात ये है कि वो उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं.

गंभीर के मुताबिक जो लोग ये कहते हैं कि कप्तानी का दवाब है, गिल के साथ ऐसा नहीं है. वो जब फील्ड पर बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो सिर्फ एक बैट्समैन वाली सोच के साथ. क्रीज पर एक बल्लेबाज शुभमन खेल रहा होता है ना कि एक कप्तान.

Share:

  • Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट

    Mon Jul 28 , 2025
    डेस्क: अगर आप Xiaomi, Redmi या POCO का स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, तो ये जानकारी आपके काम की है. कंपनी ने कुछ पुराने स्मार्टफोन्स को ऐसी लिस्ट में डाल दिया है, जिनमें अब कोई भी सॉफ्टवेयर अपडेट या ऑफिशियल सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. इसका मतलब अब ये स्मार्टफोन्स अपडेट के मामले में पीछे रह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved