img-fluid

स्विट्जरलैंड में समलैंगिकों को मिली विवाह की अनुमति

September 27, 2021

बर्न। स्विट्जरलैंड (Switzerland) की दो तिहाई जनता ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए समलैंगिक जोड़ों को विवाह की अनुमति (homosexuals allowed to marry) दे दी। बता दें कि इस फैसले के लिए जनमत संग्रह (Referendum) करवाया गया था जिसमें 64.1 फीसदी मतदाताओं ने इसका समर्थन किया। इस फैसले से अब स्विट्जरलैंड (Switzerland) में भी पश्चिमी यूरोप (Western Europe) के कई अन्य देशों के समान ही समलैंगिकों (homosexuals) को विवाह करने की अनुमति मिल गई है।
बता दें कि साल 2007 में ही स्विट्जरलैंड द्वारा समलैंगिक लोगों को साथ रहने का अधिकार दिया जा चुका था लेकिन तब विवाह की अनुमति नहीं दी गई थी। वहीं अब विवाह की अनुमति मिलने के बाद से समलैंगिक समुदाय के लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं।



इस फैसले का समर्थन करने वाले लोग मानते हैं कि अब कानूनी रूप से समलैंगिक लोगों को कई वो अधिकार मिल पाएंगे जिनसे वे पहले वंचित रह गए थे। इस फैसले से वे अब बच्चों को भी गोद ले सकेंगे और उन्हें नागरिकता भी मिलेगी। वे देश के हर अधिकार का फायदा ले सकेंगे।
वहीं कई लोगों ने इस विवाह का समर्थन नहीं किया। उनकी नजरों में समलैंगिक विवाह उचित नहीं है। उनका कहना है कि बच्चों को माता-पिता दोनों का प्यार जरूरी होता है। वहीं कई लोगों ने कहा कि यह फैसला प्रकृति के नियमों के खिलाफ है।

Share:

  • देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटे में 26 हजार नए मामले, 276 लोगों ने गंवाई जान

    Mon Sep 27 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना मामलों (corona cases) को लेकर रविवार (Sunday) का दिन राहत देने वाला रहा। बीते 24 घंटे में कोरोना के 26,041  नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 276 संक्रमितों (infected) की मौत (Death) हो गई। वहीं, 29,621 मरीज इस बीमारी (Disease) को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved