img-fluid

गया बना GAY, मैड्रिड MAD; इन एयरपोर्ट के कोड नामों सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी, जानें

August 07, 2025

नई दिल्‍ली । दुनियाभर के रेलवे स्टेशनों(Railway Stations) और एयरपोर्ट्स(Airports) के लिए एक खास कोड(Special code) नाम रखा जाता है। यह नाम उस स्टेशन या हवाई अड्डे के लिए एक यूनिक नाम होता है, जिससे यात्रियों को एक जैसे नाम वाले जगहों को लेकर कोई भ्रम ना हो। हाल ही में हवाई अड्डों का यह कोड नाम चर्चा में आ गया है। बीते 5 अगस्त को भाजपा सांसद भीम सिंह ने गया के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयरपोर्ट कोड पर आपत्ति जताते हुए इसे बदलने की मांग कर दी है।


दरअसल गया का कोड नाम ‘GAY’ है, जिसपर सांसद ने आपत्ति जताई। भीम सिंह के मुताबिक ‘GAY’ कोड सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से आपत्तिजनक है। उन्होंने सरकार से अधिक सम्मानजनक और उपयुक्त कोड रखने की मांग की है। इस पर केंद्र सरकार ने कहा है कि सरकार पहले भी इस तरह के अनुरोध मिले हैं। एयर इंडिया ने इसके लिए IATA से संपर्क भी किया था, हालांकि वहां से यह जवाब मिला है कि बेहद जरूरी समझे जाने पर ही एयरपोर्ट कोड में बदलाव किया जा सकता है।

एयरपोर्ट के फनी नाम

गया एयरपोर्ट की तरह दुनियाभर में ऐसे कई एयरपोर्ट हैं जिनके नाम सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। उदाहरण के लिए भारत के कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का एयरपोर्ट कोड COK है। वहीं अन्य देशों की बात करें तो स्पेन की राजधानी मैड्रिड का कोड MAD है। इतना ही नहीं अमेरिका के डिकिंसन थियोडोर रूजवेल्ट हवाई अड्डे का कोड DIK है।

कुछ अन्य आपत्तिजनक कोड नामों की बात करें तो फुकुओका हवाई अड्डे का नाम FUK रखा गया है। इतना ही नहीं अमेरिका के बटलर मेमोरियल हवाई अड्डे की नाम BUM है, तो वहीं ब्राजील के पोकोस डी काल्डास क्षेत्रीय हवाई अड्डे का कोड POO है। रूस के पर्म अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तो PEE का नाम दे दिया गया है। इसके अलावा अमेरिका के सिओक्स गेटवे हवाई अड्डे का कोड नाम SUX है।

कुछ एयरपोर्ट्स को तो जानवरों के नाम मिले हैं। पुर्तगाल के कास्केस म्यूनिसिपल एयरपोर्ट का कोड नाम CAT तो वहीं और सूडान के डोंगोला हवाई अड्डे को DOG दिया गया है। क्यूबा के एक हवाई अड्डे, फ्रैंक पेस एयरपोर्ट का कोड HOG है। खाने-पीने से जुड़ी चीजों के नाम से मिलते-जुलते नाम भी हैं। जहां फ्लोरिडा के सेंट पीटर क्लियरवॉटर हवाई अड्डे का कोड PIE है, वहीं युमा अंतर्राष्ट्रीय (एरिज़ोना) हवाई अड्डे का कोड YUM है।

कैसे रखे जाते हैं नाम?

IATA के रेजोल्यूशन 763 के मुताबिक इन एयरपोर्ट के कोड नाम रखे जाते हैं। इसके मुताबिक कोड पूरी तरह यूनिक होना चाहिए। इस प्रक्रिया में स्थान के नाम के पहले तीन अक्षरों का उपयोग करके एक अन-असाइन्ड कोड का चयन किया जाता है। उदाहरण के लिए दिल्ली के लिए DEL या मुंबई के लिए BOM का इस्तेमाल किया जाता है, जो BOMBAY से बना है। वहीं एक दूसरे तरीके में जगह के नाम के पहले अक्षर से शुरू होने वाले अक्षर चुने जाते हैं। उदाहरण के लिए बेंगलुरु के लिए BLR और हैदराबाद के लिए HYD का प्रयोग होता है। हालांकि कोड नाम हमेशा जगह के नाम से संबंधित नहीं होते हैं। उदाहरण के लिए कनाडा के हवाई अड्डे को टोरंटो (YYZ), वैंकूवर (YVR) और भारत के हवाई अड्डे जैसे मैंगलोर (IXE) और औरंगाबाद (IXU) के नाम से जाना जाता है।

Share:

  • अमेरिका ने शुरू की रूस की जब्त संपत्तियों की नीलामी, 29 अरब में बेचेगा रूसी अरबपति की लग्जरी नौका!

    Thu Aug 7 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) अब रूस (Russia) के साथ टेंशन बढ़ाने की राह पर चल रहा है. अमेरिका प्रशासन ने रूस की जब्त (seized) अरबों की संपत्तियों की नीलामी करने का फैसला शुरू किया है. इसी सिलसिले में अमेरिका रूस के एक जब्त लग्जरी नौका अमेडिया (Amadea) को नीलाम करने जा रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved