img-fluid

Gaza Ceasefire: ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोले- डील से हमास मुकरता है तो हम इजरायल का साथ देंगे

January 20, 2025

नई दिल्‍ली । माइकल वाल्ट्ज (Michael Waltz)ने आगे कहा कि ट्रंप प्रशासन(Trump Administration) यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास (every effort)करेगा कि हमास फिर कभी फलस्तीनी क्षेत्र(Palestinian Territories) पर शासन न कर सके। अगर हमास इस समझौते से मुकरता है और अपना लक्ष्य बदलता है, तो हम इस्राइल को समर्थन देंगे कि वह जो करना चाहे, करे।
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल वाल्ट्ज ने रविवार को कहा कि अगर हमास गाजा युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करता है, तो अमेरिका इस्राइल का समर्थन करेगा। वाल्ट्ज ने कहा कि अमेरिका ने इस्राइल को आश्वासन दिया है कि समझौता तोड़ने पर ‘हम उनके साथ होंगे।’


माइकल वाल्ट्ज ने एक साक्षात्कार में कहा कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस समझौते को आगे बढ़ाने में इसलिए सहज महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अमेरिका पर विश्वास और भरोसा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन और उनकी टीम ने नेतन्याहू को स्पष्ट कर दिया है, ‘मैं चाहता हूं कि इस्राइल के लोग मेरी बात को ध्यान से सुनें’

इस्राइल का समर्थन करेगा ट्रंप प्रशासन

वाल्ट्ज ने आगे कहा कि ट्रंप प्रशासन यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास करेगा कि हमास फिर कभी फलस्तीनी क्षेत्र पर शासन न कर सके। उन्होंने कहा, ‘हमास कभी भी गाजा पर शासन नहीं करेगा। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’ वाल्ट्ज ने आगे कहा कि अगर हमास इस समझौते से मुकरता है और अपना लक्ष्य बदलता है, तो हम इस्राइल को समर्थन देंगे कि वह जो करना चाहे, करे।

वाल्ट्ज ने यह भी बताया कि वह आशावादी हैं कि ट्रंप प्रशासन अब्राहम समझौते के तहत इस्राइल और सऊदी अरब के बीच सामान्यीकरण समझौते की मध्यस्थता करने में सक्षम होगा।

Share:

  • संभल हिंसा में बड़ा खुलासा: पुलिसकर्मियों को मार दो, मुल्ला अफरोज ने खोले राज

    Mon Jan 20 , 2025
    संभल. संभल बवाल (Sambhal violence) में गिरफ्तार किए गए मुल्ला अफरोज (Mullah Afroz ) ने बताया कि 24 नवंबर को दूसरे साथी को शारिक साटा ने एक एप पर कॉल कर कहा था कि नेता भीड़ जमा (Crowd gathers) करा रहे हैं। नेताओं की ओर से पूरी सपोर्ट है और हरी झंडी मिल गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved