
नई दिल्ली (New Dehli) । 7 अक्टूबर को हमास (Hamas)के द्वारा इजरायल पर अचानक (Suddenly)किए हमलों का परिणाम गाजा पट्टी भुगत रहा है। इजरायली (israeli)हमलों में वहां की इमारतें ढह गई हैं। खंडहर (Ruins)जैसे दृश्य नजर आ रहे हैं। एयर स्ट्राइक से पहले और बाद में ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में उत्तरी गाजा में विनाश की कहानी साफ झलक रही है। मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा शनिवार को ली गई तस्वीरों में गाजा की दुर्दशा झलक रही है। कुछ इलाकों में बड़े-बड़े हिस्से गायब हैं। कुछ इमारतों का आधा हिस्सा टूट चुका है। मलबे के ढेर पड़े हैं।
अल करामेह में विनाश की लीला राख के रंग से साफ देखने को मिल रही है। बीट हनौन में घनी भीड़ वाली सड़कें उजड़ी हुई दिख रही हैं। भूरे रंग की बंजर भूमि में सिर्फ एक दुर्लभ सफेद संरचना खड़ी है।
सीमा पार हमले के बाद युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने हजारों हवाई हमले किए हैं। अब तक इजरायल में 1,400 लोग मारे गए। 200 से अधिक लोगों को हमास ने बंधक बना लिया है। वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लड़ाई शुरू होने के बाद से गाजा में 7,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
चौबीसों घंटे हवाई हमले जारी रहने के कारण अभी क्षति का आकलन करना भी मुश्किल हो रहा है। सैटेलाइट तस्वीरें तबाही की झलक दिखाती हैं। उत्तरी गाजा पट्टी बुरी तरह से तबाह दिख रही है।
इजरायली टैंकों , सेना ने हमास के ठिकानों पर हमला किया
इजरायली टैंकों और पैदल सेना ने उत्तरी गाजा में घुस कर हमास के कई ठिकानों, बुनियादी ढांचे और टैंक रोधी मिसाइल प्रक्षेपण चौकियों पर हमला किया है। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने गुरुवार सुबह इसकी घोषणा की। आईडीएफ ने कहा ”लड़ाई के अगले चरण की तैयारी में।” आईडीएफ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सैनिक उस क्षेत्र से बाहर निकल गए हैं और इजरायली क्षेत्र में लौट आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved