img-fluid

Gaza: अस्पताल में इजराइली छापेमारी में ऑक्सीजन बंद होने से पांच मरीजों की मौत

February 17, 2024

येरुसलम (Jerusalem)। दक्षिणी गाजा (Southern Gaza) के खान यूनिस (Khan Younis.) में गुरुवार को नासिर अस्पताल (Nasser Hospital.) में इजराइली सैनिकों (Israeli soldiers) द्वारा किए हमले में ऑक्सीजन बंद (Oxygen off.) होने से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई। इजराइली सैनिकों ने हमास आतंकियों की आशंका में इस अस्पताल को घेरकर छापेमारी कर रहे थे। इजराइली बल को आशंका है कि हमास द्वारा अगवा किए बंधकों या उनके शव यहां रखे हो सकते हैं।


शुक्रवार को दक्षिण इजराइल में एक हमले में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इजराइली पुलिस ने कहा कि संदिग्ध हमलावर को सशस्त्र नागरिकों ने मार गिराया।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि नासिर अस्पताल में छापा गुरुवार को तब मारा गया जब इजराइली सैनिकों ने दक्षिणी गाजा के शहर खान यूनिस में नासिर अस्पताल को लगभग एक सप्ताह तक घेर कर रखा था। इसमें कर्मचारी, मरीज और अन्य लोग भीषण गोलीबारी के बीच भोजन और पानी सहित अन्य सुविधाओं को लेकर संघर्ष कर रहे थे।

गाजा के अधिकारियों ने कहा है कि बीते 24 घंटे के दौरान गाजा में 112 लोगों की मौत हो गई। इस तरह अब तक गाजा में इजराइली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,775 हो गई है। वहीं, इजराइली सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से कुछ पर आरोप है कि वे सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले में शामिल थे।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए विश्वसनीय और कारगर योजना के बिना दक्षिणी गाजा के शहर रफाह में सैन्य अभियान को आगे बढ़ाने के खिलाफ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फिर से आगाह किया। हालांकि, पीएम नेतन्याहू ने फलस्तीनियों के साथ इजराइल के संघर्ष के दीर्घकालिक समाधान पर ‘अंतरराष्ट्रीय आदेशों’ को शुक्रवार को अस्वीकार करने का संकल्प लिया है।

Share:

  • 1200 क्षेत्रों में ज्यादा हुई रजिस्ट्रियां, 1950 करोड़ कमा लिए

    Sat Feb 17 , 2024
    चुनाव के चलते गाइड लाइन बढऩे की संभावना कम, मगर भोपाल मुख्यालय के निर्देश पर शुरू की तैयारी, जिला मूल्यांकन समिति की बुलाएंगे बैठक भीे इंदौर। आगामी वित्त वर्ष के लिए अचल सम्पत्तियों की गाइडलाइन तय की जाना है। मगर चूंकि इसी बीच लोकसभा चुनाव होना है, लिहाजा गाइडलाइन में फिलहाल वृद्धि की संभावना कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved