
गाजा पट्टी। गाजा पट्टी (Gaza Strip) एक बार फिर खून से लाल हो गई जब रविवार को इस्राइली सेना (Israeli Army) ने गाजा सिटी के दक्षिण में स्थित नेत्जारिम कॉरिडोर क्षेत्र (Netzarim Corridor Area) में भीड़ पर गोलीबारी (Fire) कर दी। अस्पताल और चश्मदीदों के अनुसार, इस हमले में चार फलस्तीनी मारे गए जो खाने का सामान लेने जा रहे थे। यह इलाका अक्सर लोगों के लिए खाद्य वितरण केंद्र तक पहुंचने का मार्ग होता है। इस घटना के बाद स्थानीय अस्पताल अल-अवदा और गवाहों ने कहा कि सेना ने बिना किसी भेदभाव के भीड़ पर गोलियां चलाईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved